Home मनोरंजन अंजना सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर रिलीज, बेटी ने निभाया...

अंजना सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर रिलीज, बेटी ने निभाया एक्ट्रेस के बचपन का किरदार

1
0

मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भोजपुरीअभिनेत्री अंजना सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में अभिनेत्री अंजना सिंह की बेटी भी नजर आ रही है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में अंजना सिंह एक पहलवान के किरदार में नजर आ रही हैं, जो न केवल ‘कुश्ती’ के अखाड़े में धूम मचाती है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक चुनौतियों से भी टक्कर लेती दिख रही हैं। फिल्म में अंजना के बचपन का किरदार उनकी बेटी निभा रही हैं।

अंजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘कुश्ती’ का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे और उनकी बेटी अखाड़े में पहलवान की तरह आक्रोश में नजर आ रही हैं। पोस्टर शेयर कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सभी दर्शक यूट्यूब चैनल पर जाकर देखें और प्यार दें।”

4 मिनट 8 सेकंड के ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और सामाजिक सीख देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी कुछ बॉलीवुड की फिल्म दंगल से प्रेरित दिखती है, लेकिन इसे भोजपुरी ट्विस्ट के साथ अनोखे अंदाज में पेश किया गया है।

इसकी शुरुआत में अंजना के किरदार के बचपन से होती है, जहां उनके पिता एक मशहूर पहलवान होते हैं, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वे मैच खेल नहीं सकते। सपना अधूरा होने की वजह से वे निराश होते हैं, तो तभी वे तय करते हैं कि ये सपना उनकी बेटी पूरा करेगी। फिर बेटी को कड़ी ट्रेनिंग देते हैं ताकि वह कुश्ती में नाम कमाए, लेकिन कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब अंजना की शादी हो जाती है। ससुराल में कुश्ती जारी रखने को लेकर संघर्ष शुरू होता है। यहां कॉमेडी का तड़का लगाया गया है, जहां सास-ससुर और परिवार वाले कुश्ती को लेकर हैरान नजर आते हैं। अंजना का किरदार घरेलू जिम्मेदारियों और अपने जुनून के बीच संतुलन बनाते हुए मजबूत इरादों से आगे बढ़ता है।

देव पाण्डेय द्वारा निर्देशित फिल्म को प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में एक्शन कोरियोग्राफी दिनेश यादव द्वारा की गई है, जबकि कला निर्देशन रणधीर एन. दास ने किया है।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here