Home खेल अंडर 19 वर्ल्ड कप: कैलेब फाल्कनर का अर्धशतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को...

अंडर 19 वर्ल्ड कप: कैलेब फाल्कनर का अर्धशतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया

1
0

हरारे, 16 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के चौथे मुकाबले को 37 रन से जीता। ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ इंग्लैंड ने अभियान का शानदार आगाज किया है।

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम 46.5 ओवरों में 210 रन पर सिमट गई। बीजे डॉकिन्स और जोसेफ मूर्स की सलामी जोड़ी ने 7 ओवरों में 33 रन की साझेदारी की।

जोसेफ 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डॉकिन्स ने 38 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। यह टीम 90 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से राल्फी बी अल्बर्ट ने कैलेब फाल्कनर के साथ पांचवें विकेट के लिए 86 गेंदों में 80 रन जोड़कर टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया।

अल्बर्ट 37 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फाल्कनर ने 73 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 66 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से अहमद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अली रजा, अब्दुल सुभान और मोमिन कमर ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 46.3 ओवरों में सिर्फ 173 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान फरहान यूसुफ ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके लगाए। मोमिन कमर 18 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हुजैफा अहसान ने 17 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स ग्रीन, जेम्स मिंटो और अल्बर्ट ने 2-2 विकेट निकाले। मैनी लुम्सडेन और फरहान अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। यह टीम 18 जनवरी को अपने अगले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान 19 जनवरी को स्कॉटलैंड का सामना करेगा।

–आईएएनएस

आरएसजजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here