विंडहोक, 16 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। इस टीम ने नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांचवें मुकाबले में आयरलैंड के विरुद्ध 8 विकेट से जीत दर्ज की।
ग्रुप सी के इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 235 रन बनाए।
विकेटकीपर-बल्लेबाज फ्रेडी ओगिल्वी ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 28.3 ओवरों में 116/3 के स्कोर पर पहुंचाया।
फ्रेडी 83 गेंदों 4 चौकों के साथ 49 रन बनाकर आउट हुए। यहां से रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने एडम लेकी (22) के साथ 37 रन, मार्को बेट्स (14) के साथ 39 रन, जबकि ब्रूस व्हेली (8) के साथ 29 रन की साझेदारियां करते हुए आयरलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। रॉबर्ट 98 गेंदों में 9 चौकों के साथ 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विपक्षी खेमे से चार्ल्स लचमुंड ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। बेन गॉर्डन, हेडन शिलर, जॉन जेम्स और विल मलाजुक ने 1-1 विकेट निकाला।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 39.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। सलामी बल्लेबाज विल मलाजुक 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय तक टीम 2.4 ओवरों में 30 रन ही बना सकी थी। यहां से नितेश सैमुअल ने स्टीवन होगान के साथ 186 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर ला दिया।
होगान 111 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौकों के साथ 115 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कप्तान ओलीवर (15) ने नितेश (77) के साथ टीम को 62 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से रूबेन विल्सन और ल्यूक मरे ने 1-1 विकेट निकाला।
इस जीत के साथ ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गई है। यह टीम 20 जनवरी को जापान से मुकाबला खेलेगी। वहीं, आयरलैंड 19 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ेगी।
–आईएएनएस
आरएसजी








