Home मनोरंजन अंबानी परिवार की पसंदीदा मेहंदी आर्ट‍िस्ट ने रचाई ‘बालि‍का-वधू’ फेम अविका को...

अंबानी परिवार की पसंदीदा मेहंदी आर्ट‍िस्ट ने रचाई ‘बालि‍का-वधू’ फेम अविका को मेहंदी, Pati Patni Aur Panga के सेट पर गूंजे शादी के सुर

2
0

टीवी की ‘बालिका वधू’ असल जिंदगी में दुल्हन बनने जा रही हैं। अविका गौर ने ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी से शादी का ऐलान कर दिया है। शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हल्दी की रस्म के बाद, अविका और मिलिंद के मेहंदी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अविका और मिलिंद के हाथों में मेहंदी जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई है। मिलिंद और अविका के वीडियो के साथ-साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

अविका और मिलिंद ने जून 2025 में सगाई की थी। अविका ने मिलिंद के साथ सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और खुशखबरी सुनाई। अब दोनों पति-पत्नी पंगा में साथ नजर आ रहे हैं। पति, पत्नी और पंगा के प्रीमियर पर, अविका ने घोषणा की कि वह शो के सेट पर मिलिंद से शादी करेंगी। वहीं, हल्दी और मेहंदी के बाद यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।

अविका गौर 27 साल की उम्र में बनेंगी दुल्हन, कहा…

View this post on Instagram

A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda)

अंबानी परिवार की पसंदीदा बता दें कि वीना नागदा अंबानी परिवार की पसंदीदा मेहंदी आर्टिस्ट हैं। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर की वीना बेहद करीबी हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बाद, उन्होंने अनंत और राधिका मर्चेंट के हाथों में मेहंदी लगाई।

सोशल मीडिया पर क्या लिखा? वीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज मैंने ‘बालिका वधू’ की लाडो अविका गौर को मेहंदी लगाई। यह मेरे जीवन का सबसे गौरवशाली पल था। ‘मैं खास तौर पर अविका की मेहंदी के लिए अमेरिका से आई थी। पहली बड़ी और असली शादी भारतीय टेलीविजन शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हो रही है। भगवान का शुक्र है। कलर्स टीवी और ‘पति पत्नी और पंगा’ शो का शुक्रिया।’

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अविका गौर ने अपनी मेहंदी में न सिर्फ अपने होने वाले पति मिलिंद का नाम लिखवाया है, बल्कि दूसरी तरफ अपनी सास और अपने माता-पिता का नाम भी लिखवाया है।

अविका और मिलिंद की शादी कब होगी?

वहीं, अविका गौर की प्री-वेडिंग सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी संगीत सेरेमनी में नीले रंग का लहंगा पहना था। इस दौरान उन्होंने मिलिंद के साथ खूब डांस किया। हल्दी सेरेमनी के दौरान दोनों बेहद खुश नजर आए। दोनों की शादी 30 सितंबर 2025 को होगी। जब अविका असल जिंदगी में दुल्हन बनकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here