Home मनोरंजन अक्षय कुमार की फिल्म Housefull 5 ने की 100 करोड़ी क्लब में...

अक्षय कुमार की फिल्म Housefull 5 ने की 100 करोड़ी क्लब में एंट्री, जानें कितनी रही Thug Life की कमाई

13
0

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है और धमाकेदार कमाई करने से पीछे नहीं हट रही है। वहीं कमल हासन की फिल्म टिकट खिड़की पर खराब प्रदर्शन कर रही है और फिल्म 50 करोड़ कमाने के लिए संघर्ष कर रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई के ताजा आंकड़े क्या हैं?

दोनों फिल्मों का कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को बॉक्स ऑफिस पर आए पांच दिन हो चुके हैं। फिल्म ने पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 9.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अगर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 6वें दिन 1.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

कुल कमाई कितनी है? हालांकि, इन दोनों फिल्मों के ये आंकड़े अभी प्रारंभिक और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही अगर दोनों फिल्मों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने कुल 109.99 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने अब तक कुल 40.74 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

फिल्में ‘ठग लाइफ’ और ‘हाउसफुल 5’

गौरतलब है कि कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थी, लेकिन फिर भी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ कमाई के मामले में आगे चल रही है और ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई कहां जाकर रुकती है और क्या ‘ठग लाइफ’ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं?

कलेक्शन में गिरावट

दोनों फिल्मों के पिछले दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो उसमें भारी गिरावट आई है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आराम से 150 या 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। वहीं ‘ठग लाइफ’ का गिरता कलेक्शन टेंशन बढ़ा रहा है। ऐसे में अब फिल्म को सिर्फ वीकेंड का ही सहारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here