Home मनोरंजन अक्षय तृतीया पर सपना चौधरी ने घर में पूजा कराई, हवन करती...

अक्षय तृतीया पर सपना चौधरी ने घर में पूजा कराई, हवन करती हुई नजर आईं

1
0

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है। वह अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। यूट्यूब पर जहां उनका गाना और डांस वीडियो व्यूज बटोरते हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें भी ताबड़तोड़ लाइक्स पाती हैं। आज अक्षय तृतीया के महापर्व पर उन्होंने घर में पूजा रखवाई और हवन करते हुए इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

बता दें कि सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, निवेश आदि अक्षय यानी शुभ फल प्रदान करते हैं। यह दिन ‘अबूझ मुहूर्त’ होता है, यानी इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सपना व्हाइट कलर के प्रिंटेड कॉटन सूट में नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में वह भगवान के आगे मस्तक झुकाकर उन्हें प्रणाम कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में हवन कुंड की अग्नि नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में वह अपने दुपट्टे में प्रसाद ग्रहण करती दिखाई दे रही हैं। चौथी तस्वीर में वह अपने घर के मंदिर के पास खड़ी हैं और पोस्ट की आखिरी तस्वीर में तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाती नजर आईं।

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।’

सपना चौधरी ने कभी भी एक्ट्रेस या डांसर बनने का ख्वाब नहीं देखा था, वह पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन घर की आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपने सपनों को छोड़ना पड़ा। 2008 में जब उनके पिता का निधन हो गया, तो उन्हें पढ़ाई छोड़ना पड़ा और काम करना पड़ा। आज वह करोड़ों की मालकिन हैं। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें ‘सॉलिड बॉडी’, ‘तेरी आख्यां दा काजल’, ‘चटक मटक’, ‘लत लग जागी’ जैसे कई गाने शामिल हैं।

उन्होंने फिल्मों में काम किया। वह ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रही हैं।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here