Home टेक्नोलॉजी अगर आपके भी WhatsApp में इनेबल नहीं है ये 3 सेटिंग्स तो हैकर्स...

अगर आपके भी WhatsApp में इनेबल नहीं है ये 3 सेटिंग्स तो हैकर्स से कोई नहीं कर सकता रक्षा, फटाफट कर ले ऑन

5
0

टेक न्यूज़ डेस्क – WhatsApp में कुछ ऐसी सेटिंग्स हैं जिन्हें कभी भी बंद नहीं करना चाहिए. इन्हें बंद रखना खतरे से खाली नहीं है. WhatsApp हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. WhatsApp पर कई ऐसी सेटिंग्स हैं जिनके बारे में लगभग सभी लोग नहीं जानते.

सेटिंग्स को बंद रखना खतरे से खाली नहीं है
WhatsApp में कुछ ऐसी सेटिंग्स हैं जिन्हें कभी भी बंद नहीं करना चाहिए. इन्हें बंद रखना खतरे से खाली नहीं है.

ये हैं वो तीन सेटिंग्स
WhatsApp में एडवांस्ड सेटिंग्स के तहत Block Unknown Message, Protect IP Address और Link Preview Disable को ऑन करें.

इस वजह से Block Unknown Message को ऑन करें
Block Unknown Message स्पैम और अनजान मैसेज को ब्लॉक कर देगा, जिससे आप स्कैम से बच सकेंगे.

इस वजह से Protect IP Address को ऑन करें
Protect IP Address आपके IP एड्रेस को प्रोटेक्ट करेगा. इस तरह आपकी लोकेशन का पता नहीं चलेगा.

इस तरह से सेटिंग्स को ऑन करें
इन सेटिंग्स को ऑन करने के लिए ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन को चुनें. इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर इन तीनों सेटिंग्स के टॉगल को ऑन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here