Home फैशन अगर आप भी अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो यह...

अगर आप भी अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो यह नेल आर्ट आपके नाखूनों को देगी स्टाइलिश लुक

23
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,हाथों को सुंदर दिखाने के लिए नेल्स का साफ-सुथरा होना बहुत जरूरी है। इनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने के लड़कियां सहारा लेती हैं नेल आर्ट का। इसमें नेल पेंट की मदद से खूबसूरत से पैटर्न बनाए जाते हैं। आज हम आपके लिए नेल आर्ट के कुछ सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन ले कर आए हैं, जो आप खुद भी बड़ी आसानी से बना सकती हैं। ये देखने में भी बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी हैं।

हार्ट शेप नेल आर्ट
हाथों पर सिंपल नेल पेंट लगाने के बजाए आप खूबसूरत सी हार्ट शेप नेल आर्ट बना सकती हैं। इस डिजाइन को बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ खास नेल आर्ट टूल्स की भी जरूरत नहीं, बस कोई टूथ पिक या हेयर पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फ्लॉवर शेप नेल आर्ट
घर बैठे-बैठे आप ये खूबसूरत फ्लॉवर शेप नेल आर्ट भी बना सकती हैं। ये डिजाइन बनाना भी बहुत आसान हैं। ब्लैक नेल पेंट पर व्हाइट फ्लॉवर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। इसे भी आप जूड़ा पिन या टूथ पिक की मदद से डॉट बना कर आसानी से बना सकती हैं।

चेक पैटर्न नेल आर्ट
नेल आर्ट का ये ब्यूटीफुल चेक पैटर्न भी देखने में काफी ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है। आपको बस किसी पिन की मदद से बड़ी-बड़ी लाइंस ड्रॉ कर के चेक शेप पैटर्न बनाना है। ब्लैक और रेड का ये खूबसूरत पैटर्न बहुत ही सुंदर लगेगा।

खूबसूरत नेल आर्ट पैटर्न
ये ब्राइट और मल्टीकलर नेल आर्ट पैटर्न भी आपके नेल्स को बहुत ही सुंदर लुक देगा। इसे बनाने के लिए बस आपको अलग-अलग शेड्स की नेल पेंट की जरूरत होगी। बस इन्हें रैंडम डॉट्स में लगा दें और ये इतना खूबसूरत पैटर्न बनकर आएगा कि बिल्कुल प्रोफेशनल लगेगा।

शिमरी पेटल्स नेल आर्ट
अपने नेल्स को और भी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ये पेटल शेप नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए मैट फिनिश वाली नेल पेंट अप्लाई करें, फिर ऊपर से किसी ग्लिटरी नेल पेंट से मिनी पेटल्स ड्रॉ कर लें। ये डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

क्लियर नेल आर्ट पैटर्न
आजकल क्लियर ग्लास फिनिश नेल आर्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में नहीं हुई है। ये देखने में बहुत ही ज्यादा ट्रेंडी और खूबसूरत लगती है। हालांकि इसे बनवाने के लिए आपको प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट के पास ही जाना पड़ेगा। अगर आप घर पर ही कुछ ऐसा ट्राई करना चाहती हैं, तो इससे मिलता-जुलता पैटर्न क्लियर नेल पॉलिश के साथ ट्राई के सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here