बिज़नस न्यूज़ डेस्क,बजट के पहले छोटे-मझोले शेयरों में तेजी बाजार के लिए अच्छा संकेत हैं. ऐसे में अगर आपको बाजार की रिकवरी में क्वाॉलिटी शेयरों में पैसा डालना है तो मार्केट एक्सपर्ट सुदीप शाह ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 Midcap Stocks सुझाए हैं. इनमें Ganesh Housing शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह है. बजट में सरकार हाउसिंग सेक्टर को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
Ganesh Housing Share Price
शॉर्ट टर्म के लिहाज से Ganesh Housing में खरीदारी की राय है. सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की जबरदस्त कंपनी है. शेयर 1280 के आसपास चल रहा है. स्टॉक लॉन्ग टर्म अपट्रेंड में रहा था. पिछले 3-4 हफ्तों से स्टॉक 1100/1150 के जोन में अहम सपोर्ट बना रहा है. दो बार बॉटम भी बना है. वहां से मोमेंटम आता दिख सकता है. डेली, वीकली, मंथली चार्ट पर बढ़िया स्ट्रक्चर बनता हुआ दिख रहा है.
Budget 2025- Housing Sector
इसके अलावा, बजट में हाउसिंग सेक्टर के लिए घोषणाएं आ सकती हैं, सरकार हाउसिंग को बूस्ट कर सकती है. इसके लिए ये कंपनी key player है. तो इसे फायदा हो सकता है. ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयरों में खरीदारी की राय है. 1240 का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें खरीदारी करें और 1350/1370 का टारगेट प्राइस रखें.
360 ONE WAM Share Price
पोजीशनल टर्म के लिए लिहाज से सुदीप शाह ने 360 ONE WAM में खरीदारी की राय दी है. शेयर अभी 1205 के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंपनी वेल्थ असेट मैनेजमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनियों में इसका नाम शामिल है. कंपनी ने पिछले 6 से 8 तिमाहियों में लगातार अच्छे नतीजे जारी किए हैं. शेयर का वैल्यू भी बढ़ा है. लेकिन जनवरी में 1300 के लेवल से करेक्शन भी आया है. मार्केट में पुलबैक आ रहा है, तो स्टॉक यहां तेजी के ट्रेंड की तरफ स्टॉक दोबारा लौटता हुआ दिख रहा है. अगस्त- सितंबर में स्टॉक 1100/1150 के लेवल को नहीं तोड़ पा रहा था, फिर दिसंबर में यहां ब्रेकआउट देखा गया. तो अभी शेयर उसी लेवल को रीटेस्ट कर रहा है.
360 ONE WAM Share Price Target
तो पोजीशनली इस स्टॉक को ADD करने के लिए अच्छा मौका है. मोमेंटम है और ट्रेंड फेवर में है तो खरीदारी करके चलना चाहिए. 1150 का स्टॉपलॉस रहेगा और 1300/1350 का टारगेट प्राइस लेकर चलना है. इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए लिहाज से भी HOLD करके रखा जा सकता है.
LT Foods Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए LT Foods में खरीदारी करने की राय है. कंपनी ब्रांडेड, नॉन-ब्रांडेड बासमती का प्रोडक्शन करती है. कंपनी घरेलू के साथ ग्लोबल बाजारों में भी एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के कुछ पिछले तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो अच्छी-खासी ट्रैजेक्टरी है. रिजल्ट में वॉलेटिलिटी नहीं दिखी है. मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच शेयर में अच्छी रैली आई थी. इसके बाद से शेयर का भाव 350 से 440 के रेंज के अंदर ही ट्रेड कर रहा है. मिडकैप शेयरों में जो ऊपरी स्तरों पर करेक्शन नजर आया था, उसके मुकाबले यहां कम गिरावट आई. अभी पुलबैक भी दिख रहा है.
LT Foods Share Price Target
मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए किसी शेयर में पैसा डालना है तो LT Foods में खरीदारी करके चल सकते हैं. आने वाले 9 से 12 महीनों के लिए इसमें 470 से 520 का टारगेट प्राइस रखकर निवेश कर सकते हैं.