Home लाइफ स्टाइल अगर जीव ने में चखना है सफलता का स्वाद तो आज ही...

अगर जीव ने में चखना है सफलता का स्वाद तो आज ही इन 5 आदतों से बना ले दूरी, 3 मिनट के इस वीडियो में जाने क्या है वो ?

2
0

बहुत कम विद्वान होते हैं जिनकी बातें व्यक्ति को हर मौके पर सही राह दिखाती हैं। आचार्य चाणक्य भी उन्हीं चुनिंदा विद्वानों में से एक थे। सदियां बीत गईं लेकिन उनकी कही बातें आज भी उतनी ही सच हैं जितनी उस समय रही होंगी। खैर, आज हम आचार्य की कुछ ऐसी आदतों का जिक्र करेंगे जो व्यक्ति की सफलता में बाधक बनती हैं। आचार्य के अनुसार अगर व्यक्ति में ये आदतें हैं तो वह जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता। ऐसे में समय रहते इनसे दूरी बना लेना ही बेहतर है। अगर आप भी नए साल में सफल होना चाहते हैं तो आचार्य द्वारा बताई गई इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”वो आदतें जो आपको बना सकती है दुनिया का सबसे सक्सेसफुल इंसान | Habits Which Will Make You Successful” width=”1250″>
आलस्य से बनाएं कोसों दूरी

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप जीवन में दूसरों से कुछ बेहतर करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आलस्य त्याग दें। आलस्य एक ऐसा बुरा अभिशाप है जो आपको जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ने देगा। आलस्य सिर्फ सुबह जल्दी न उठना या बिस्तर पर पड़े रहना ही नहीं है बल्कि अपने छोटे-छोटे कामों को टालते रहना भी है। आचार्य ने तो यहां तक ​​कहा है कि आलसी जीवन जीना आत्महत्या से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो अपने सभी काम समय पर करने की आदत डालें।

अभिमान आपको कभी छू भी नहीं सकता
अगर आप किसी से थोड़ा बेहतर होने या कुछ अच्छा करने पर अभिमान महसूस करते हैं तो याद रखें कि आप अपनी सफलता से और दूर होते जा रहे हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार अभिमानी व्यक्ति खुद अपने कर्मों के कारण सफलता से मीलों दूर हो जाता है। ऐसा व्यक्ति थोड़ा पाकर इतना अभिमानी हो जाता है कि उसे सही और गलत का कुछ भी पता नहीं रहता। वह खुद को सर्वश्रेष्ठ मानकर अपनी सफलता में खुद ही बाधा बन जाता है।

लालच बुरी चीज है
हर किसी के मन में कुछ बेहतर पाने की चाहत होती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हालांकि जब यह चाहत लालच में बदल जाती है, जहां मन में बिना मेहनत किए बहुत कुछ पाने की होड़ लग जाती है तो यह व्यक्ति को कहीं का नहीं छोड़ती। आचार्य चाणक्य के अनुसार लालची व्यक्ति ज्यादा समय तक खुश नहीं रह सकता। लालच एक धीमे जहर की तरह है जो व्यक्ति की अच्छाइयों को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। ऐसे में अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो लालच की जगह मेहनत करने का जज्बा रखें, सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।

झूठ बोलने की आदत आपका पीछा कहीं का नहीं छोड़ेगी
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को झूठ बोलने की आदत से भी बचना चाहिए। झूठ बोलने से आपको कुछ समय के लिए सम्मान या सफलता मिल सकती है, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। आचार्य अपनी नीति में कहते हैं कि जो लोग झूठ बोलकर सफलता प्राप्त करते हैं, उन्हें एक दिन हार का सामना जरूर करना पड़ता है। अगर सही मायनों में सफलता प्राप्त करनी है तो हमेशा मेहनत और सच्चाई के मार्ग पर चलें।

दिखावा करने से बचें
चाणक्य नीति कहती है कि जिन लोगों में दिखावा करने की आदत नहीं होती और वे अपनी जमीन से जुड़े रहते हैं, उन्हें भी सफलता जरूर मिलती है। वहीं कुछ लोग जो थोड़ा बेहतर करने पर ही दिखावा करने लगते हैं, छोटी सी बात को भी बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, ये लोग सिर्फ मजाक बनकर रह जाते हैं। आचार्य के अनुसार अगर व्यक्ति सफल होना चाहता है तो उसे चुपचाप मेहनत करते रहना चाहिए, उसकी सफलता को किसी बाहरी दिखावे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here