Home लाइफ स्टाइल अगर सूरजकुंड मेले का बना रहे प्लान तो जाने क्या रहेगी देखने...

अगर सूरजकुंड मेले का बना रहे प्लान तो जाने क्या रहेगी देखने की टाइमिंग और कैसे पहुंचे

12
0

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,भारत का सबसे बड़ा मेला सूरजकुंड अंतराष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 की शुरुआत कल से होने वाली है। इस मेले का आयोजन हर साल हरियाणा जिले के फरीदाबाद में किया जाता है, मेले में देश के अलग-अलग कोनों से शिल्पकार, कलाकर और हथकरघा बुनकर आदि जैसे कलाकर अपना स्टॉल लगाने यहां आते हैं। बता दें, मेले में भारत के हर राज्य के स्टॉल्स के साथ-साथ नेपाल, भूटान जैसे देशों की कई चीजें भी यहां दिखाई जाती हैं। दूर-दराज क्षेत्रों से आए शिल्पी इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। यहां आपको कपड़ों से लेकर हिंदी क्राफ्ट का सामान डेकोरेशन की चीजें और कल्चरल डांसिंग एक्टिविटी के साथ-साथ तरह-तरह की स्वादिष्ट खाने-पीने की चीजें भी यहां देखने को मिलेंगी। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो पहले जान लें क्या रहेगी टाइमिंग और क्या रहेगी टिकट।

कब से शुरू हो रहा है मेला
जानकारी के मुताबिक इस साल सूरजकुंड मेला 7 फरवरी 2025 से लगने वाला है, जो कि 23 फरवरी तक चालू रहेगा। इस अवधि के अनुसार आप हैंडीक्राफ्ट मेले में कभी भी जा सकते हैं। हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर पर होने के कारण दोनों ओर की जानता यहां बड़ी संख्या में पहुंचेगी। वीकेंड पर तो और भी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।

मेले की एंट्री के लिए टिकट
मेले में एंट्री के लिए क्या टिकट लेनी पड़ेगी? ये सवाल कई लोगों के दिमाग में है, तो बता दें आपको सूरजकुंड मेले में जाने के लिए एंट्री टिकट लेनी पड़ेगी। जिसकी कीमत आम दिनों में 120 रुपए रहेगी और वीकेंड पर ये 180 रुपए हो जाएगी। टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है। ऑनलाइन टिकट आप दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की सारथी ऐप से भी ले सकते हैं। ऑफलाइन टिकट आपको मेले के एंट्री गेट पर बने काउंटर पर भी मिल जाएगी।

मेले में एंट्री की टाइमिंग
मेले में एंट्री के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात के 7 बजे तक रखी है, इसके अलावा मेट्रो स्टेशन से भी टिकट ले सकते हैं। इस बार मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट है। बता दें, वीक डेज पर स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट भी मिल सकती है।

सूरजकुंड मेले तक कैसे पहुंचे
सूरजकुंड मेले में आप बस, मेट्रो, टैक्सी और अपने खुद के बाहन से भी पहुंच सकते हैं। सूरजकुंड मेले का सबसे पास का मेट्रो स्टेशन बदरपुर मेट्रो(वायलेट लाइन) है। मेट्रो से उतरने के बाद आप ऑटो या ई-रिक्शा के जरिए भी मेले तक पहुंच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here