Home मनोरंजन अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने मारी धांसू एंट्री, एडवांस बुकिंग में...

अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने मारी धांसू एंट्री, एडवांस बुकिंग में ही बजा डाले करोड़ों के ढोल, जानें कितनी हुई कमाई?

1
0

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमें इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी है। ऐसा लगता है कि अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कितना है ‘रेड 2’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन?

‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग कलेक्शन

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

आपको बता दें कि अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ का दूसरा पार्ट है लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल अलग है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने एडवांस बुकिंग के दूसरे दिन 7,980 शो के लिए 10 हजार से अधिक टिकटें बेची हैं। इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 2.87 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ो

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने ब्लॉकबस्टर के साथ रिलीज से पहले ही 4.94 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी 2’ की एडवांस बुकिंग की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि ‘केसरी 2’ की एडवांस बुकिंग में करीब 57 हजार टिकटें बिक चुकी थीं। वहीं, फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1.9 करोड़ रुपए से भी कम रहा।

‘रेड 2’ का पहले दिन का कलेक्शन

सलमान खान की ‘सिकंदर’ मार्च महीने में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, लेकिन यह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद सनी देओल स्टारर ‘जट्ट’ ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसके बाद अप्रैल महीने में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज हुई। यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की ‘रेड 2’ कैसा प्रदर्शन करती है? शुरुआती रुझानों की मानें तो यह फिल्म रिलीज के पहले दिन 6-8 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here