Home मनोरंजन अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी...

अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी शक्ति

2
0

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के साथ एक खास वीडियो साझा किया। इस वीडियो में अनुपम ने शंकर की गायकी और उनके जीवंत व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में अनुपम कहते हैं, “देखिए मेरे साथ फ्लाइट में कौन बैठा है, हमारे सबसे महान गायक शंकर महादेवन।”

अनुपम ने शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी हमेशा खुशी देती है। जवाब में शंकर ने शिव तांडव स्तोत्र की कुछ पंक्तियां गाकर माहौल को और जीवंत करते हुए कहा, “जब भी मैं अनुपम जी को देखता हूं, मुझे एक अलग ऊर्जा महसूस होती है और मैं शिव तांडव गाता हूं।”

अनुपम ने भी शंकर की आवाज की तारीफ की और बताया कि वह सुबह पूजा, व्यायाम या भोलेनाथ से जुड़ी पोस्ट के लिए शंकर का गाया शिव तांडव ही सुनते हैं, क्योंकि उनकी आवाज में अनोखी शक्ति है।

अनुपम ने वीडियो में शंकर के नए बिजनेस की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि शंकर ने दुबई में ‘मालगुड़ी’ नाम से एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट खोला है, जो काफी कमाल का है। साथ ही अब इसकी ब्रांच मुंबई के बोरीवली में भी शुरू हो गई है।

अनुपम ने हंसते हुए कहा, “मैं भी वहां डोसा खाने जरूर जाऊंगा।” दोनों की यह हल्की-फुल्की बातचीत और आपसी तारीफ ने वीडियो को और खास बना दिया।

अनुपम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “अपने सबसे प्यारे दोस्त और मशहूर संगीतकार/गायक शंकर महादेवन से मिलना हमेशा खुशी देता है। उनकी सकारात्मक और खुशमिजाज ऊर्जा अद्भुत है। उनका गाया शिव तांडव शानदार है। मालगुड़ी रेस्टोरेंट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। ऊं नमः शिवाय!”

प्रशंसक दोनों की सकारात्मकता काफी पसंद कर रहे हैं। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, मशहूर गायक शंकर महादेवन ने हाल ही में मुंबई के बोरीवली में रेस्टोरेंट खोला है। इसको शुरू करने से पहले गायक ने फराह खान के यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी थी।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here