Home मनोरंजन ‘अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू’ Rana Naidu 2 का धुआंधार एक्शन से...

‘अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू’ Rana Naidu 2 का धुआंधार एक्शन से भरपूर टीजर लॉन्च, जाने कब और कहां होगी स्ट्रीम

12
0

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती की क्राइम ड्रामा सीरीज राणा नायडू अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गई है। सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। सीरीज में क्राइम सस्पेंस से भरपूर किरदार नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस सीजन में अर्जुन रामपाल की एंट्री हुई है, वो सीरीज के पिछले सीजन का हिस्सा नहीं थे।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ टीजर
इस टीजर के रिलीज होने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने लिखा- अब शुरू होगा विध्वंस मामू, क्योंकि ये है राणा नायडू का अंदाज। देखिए राणा नायडू सीजन 2, जो इस साल ओटीटी चैनल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है।

.
सीरीज के डायलॉग कुछ इस तरह हैं
सीरीज के रिलीज हुए टीजर में डायलॉग है- ये नशा है राणा, और आपको इसकी लत लग गई है। एक और डायलॉग है, एक और डायलॉग जो अर्जुन रामपाल टीजर में बोलते नजर आ रहे हैं- तेरे लोगों के साथ गेम खेलना बड़ा शौक है ना? तो आज हम एक गेम खेलते हैं। वेंकटेश दग्गुबाती का डायलॉग है- दुनिया में सिर्फ एक ही आदमी है जो राणा को तोड़ सकता है और वो है उसका पिता।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”Rana Naidu Season 2 | Rana Daggubati, Venkatesh Daggubati, Arjun Rampal | Teaser | Netflix India” width=”695″>
ये सितारे आएंगे नजर
सीरीज साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट फाइनल नहीं है। फिल्म को सुंदर आरोन ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, अर्जुन रामपाल, कृति खरबंदा, सुचि पिल्लई, अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि राणा नायडू मशहूर अमेरिकी टीवी सीरीज रे डोनोवन का भारतीय रूपांतरण है। अमेरिकी टीवी सीरीज को काफी पसंद किया गया था, अब इसके भारतीय रूपांतरण को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here