Home मनोरंजन अभिषेक बनर्जी निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार, दिखाई झलक

अभिषेक बनर्जी निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार, दिखाई झलक

6
0

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बनर्जी जल्द ही बड़े पर्दे पर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं।

हालांकि, अभिषेक ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, एक सूत्र ने बताया, “अभिषेक जल्द ही एक पुलिसकर्मी के किरदार में दिखेंगे।”

सूत्र ने आगे कहा, “वर्दी में वह बेहद आकर्षक लग रहे हैं और यह लुक उन पर बहुत जंचता है। यह उनके लिए एक नया किरदार है, जिसे दर्शक पसंद करेंगे।”

हाल ही में अभिषेक ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी बेचारे’ की भोपाल शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है। पुरोहित ‘1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’ लिख चुके हैं।

अभिषेक ने इस अनुभव के बारे में बताया, “भोपाल में ‘बागी बेचारे’ की शूटिंग एक शानदार अनुभव रहा। निर्देशक सुमित पुरोहित ने कमाल का काम किया और शूटिंग बहुत आसानी से पूरी हुई।”

‘बागी बेचारे’ में अभिषेक के साथ प्रतीक गांधी और ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस प्रोजेक्ट को ‘मिर्जापुर’ के निर्माता समर्थन दे रहे हैं। फैसल मलिक ने इसे भारतीय सिनेमा के बदलते दौर का हिस्सा बताया है।

वहीं, ‘स्टोलन’ वास्तविक घटना से प्रेरित कहानी है, जिसकी शुरुआत राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से होती है, जहां एक गरीब मजदूर महिला झुंपा अपनी 5 महीने की बच्ची के साथ स्टेशन की बेंच पर सो रही होती है। इस दौरान गौतम, जिसका किरदार अभिषेक बनर्जी ने निभाया है, अपने भाई रमन को लेने आया होता है। रमन की फ्लाइट मिस होने के चलते वह ट्रेन से सफर करता है। इस बीच झुंपा की बेटी को अगवा कर लिया जाता है। फिल्म की कहानी रोमांचक तरीके से आगे बढ़ती है।

‘स्टोलन’ फिल्म का निर्देशन करण तेजपाल ने किया है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी के साथ शुभम वर्धन, मिया मेल्जर और हरीश खन्ना भी अहम किरदार में हैं। ‘स्टोलन’ फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। अभिषेक हाल ही में ‘राणा नायडू’ के दूसरे सीजन में नजर आए।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here