लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,हर इंडियन लड़की के वॉर्डरोब में सूट तो जरूर शामिल होते हैं। डेली वियर हो या कोई खास ऑकेजन, हर मौके के लिए ये एक परफेक्ट और कंफर्टेबल ऑप्शन हैं। वैसे तो आजकल रेडी मेड सूटों का चलन बढ़ गया है लेकिन फिर भी ज्यादातर अपने टेस्ट के हिसाब से महिलाएं सूट सिलवाना ही प्रिफर करती हैं।
स्क्वेयर शेप डीप नेकलाइन
डीप नेकलाइन हमेशा ही काफी स्टाइलिश लगती है। ऐसे में आप अपने सूट के साथ ये स्क्वेयर शेप डीप नेकलाइन बनवा सकती हैं। इसमें डोरी और लटकन लगवाकर और भी खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। इस गले को आप अपने डेली वियर से ले कर किसी भी स्पेशल सूट के लिए बनवा सकती हैं।
स्टाइलिश पट्टीदार नेक डिजाइन
डोरी लटकन वाले डिजाइन से अलग हटकर कुछ बनवाना चाहती हैं तो ये स्टाइलिश पट्टीदार नेक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस नेकलाइन के साथ आप मैचिंग लेस या पर्ल्स अटैच कर के खूबसूरत सी पट्टी बनाकर लगवा सकती हैं। ये बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।
स्टाइलिश बैकलेस डोरी डिजाइन
आप ये स्टाइलिश बैकलेस डोरी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के गले डिजाइन कॉटन और लाइट वेट फैब्रिक वाले सूटों के साथ काफी सुंदर लगते हैं। गर्ल्स के लिए तो ये फैशनेबल डिजाइन एकदम परफेक्ट है।
डिजाइनर नेकलाइन
सूट के लिए ये डिजाइनर बैकलेस नेकलाइन भी परफेक्ट है। इसमें शेल्स, लेस, लटकन और बीड्स का इस्तेमाल कर खूबसरत डिजाइन बनाया गया है। किसी खास मौके के लिए सूट सिलवा रही हैं तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
सूट के लिए ट्रेंडी नेक डिजाइन
सूट के गले के लिए आप ये ट्रेंडी नेक डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये भी काफी यूनिक और स्टाइलिश पैटर्न है। इसमें ढेर सारी मैचिंग लटकन के साथ बहुत ही खूबसूरत सी नेकलाइन डिजाइन की गई है।
हेवी लटकन सूट
लटकन वाले सूट पसंद करती हैं तो ये हेवी लटकन वाला डिजाइन स्टिच करा सकती हैं। इसमें सूट के साथ की मैचिंग फैब्रिक लटकन लगाकर हेवी लुक दिया जा सकता है। इसके साथ ही ये स्टाइलिश नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं, जिसमें दो डोरियां लगा कर खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।
क्रिस-क्रॉस गला डिजाइन
सूट के गले के लिए ये क्रिस-क्रॉस डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसमें स्क्वेयर शेप नेकलाइन के साथ गोल्डन लेस और क्रिस-क्रॉस डोरी पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन कॉटन और लाइट फैब्रिक वाले सूटों के साथ काफी अच्छा लगता है।
यूनिक नेकलाइन
सूट के फ्रंट गले के लिए सिंपल वी या यू शेप नेकलाइन की जगह आप ये फ्लोरल शेप नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। ये काफी ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगी। इसमें की होल शेप डिजाइन किया गया है, जिसमें पर्ल की मदद से ब्यूटीफुल लुक क्रिएट किया गया है।