Home मनोरंजन अमेरिकी टूर पर धूम मचाएंगी जैमी लीवर, दिखाई झलक, राष्ट्रपति ‘ट्रंप के...

अमेरिकी टूर पर धूम मचाएंगी जैमी लीवर, दिखाई झलक, राष्ट्रपति ‘ट्रंप के सवालों का जवाब’ सुन फैंस लोट-पोट

15
0

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता-कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जैमी लीवर भारत के बाद अब अमेरिका में दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एडिटेड वीडियो निराले अंदाज में शेयर किया।

जैमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मजेदार अंदाज में ट्रंप के एक एडिट भाषण के साथ अपने शो की मार्केटिंग कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जैमी ने कैप्शन में लिखा, “उत्तरी अमेरिका टूर ‘द जेमी लीवर शो’। स्थान जल्द ही अपडेट किए जाएंगे!”

वीडियो क्लिप में ट्रंप के अलग-अलग भाषणों के कुछ अंश लिए गए हैं, जिसमें ट्रंप के सवाल हैं और जैमी की हाजिर जवाबी भी है। ये जवाब भी उन आर्टिस्ट्स के अंदाज में हैं जिनकी मिमिक्री के लिए वह मशहूर हैं।

शुरुआत होती है जब ट्रंप बोलते हैं, “आप कहां से हैं?” इस पर जैमी करीना के ‘कभी खुशी कभी गम’ की पूजा वाला एटीट्यूड दिखाते हुए कहती हैं, “प्लीज, आपको नहीं पता मैं कहां से हूं, जहां से सुनीता विलियम्स हैं, मैं भी वहीं से हूं।”

जैमी की जैमिंग आगे बढ़ती है और फिर ट्रंप कहते सुने जा सकते हैं, “क्या आप थोड़ा तेज बोल सकती हैं?” इस पर जैमी करीना के ‘पूजा अवतार’ में कहती हैं, “ड्रामा ना करो, वो कौन है, जिसने मुझे मुड़कर नहीं देखा।”

एडिट किए हुए मजेदार बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है, जिसमें ट्रंप कहते हैं, “यही समस्या है कि मैं नहीं समझ पा रहा कि आप क्या कह रही हैं।” इस पर जैमी कंगना रनौत की तरह कहती हैं, “देखिए भारत एक खूबसूरत देश है और अमेरिका प्रेरणा है। कभी-कभी हममें प्रेरणा की कमी होती है, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद करूंगी।”

ट्रंप कहते हैं, “शुभकामनाएं और शांति से रहें।” इस पर जैमी कहती हैं, “लेकिन ट्रंप जी, हम आपको शांति में नहीं रहने देंगे।” जैमी फिर कहती हैं, “हम आ रहे हैं 5, 6, 7 को जैमी लीवर शो के साथ उत्तरी अमेरिका में जल्द ही मिलते हैं।” यहां पर उनके अंदर की फराह बाहर निकलती हैं और आखिर में आशा भोसले की मिमिक्री में फैंस को न्योता देते दिखती हैं।

उनके इस अंदाज पर नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। किसी ने कहा शानदार तो किसी ने लोट पोट होते इमोजी से दिल के जज्बात जाहिर किए।

जैमी कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी होने के साथ ही बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उन्होंने साल 2012 में लंदन स्थित मार्केट रिसर्च एजेंसी विजनगैन में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

जैमी, कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में भी अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके बाद वह ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’ और विद्युत जामवाल अभिनीत ‘क्रैक’ में नजर आईं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here