Home मनोरंजन अलका याग्निक ने ओसामा बिन लादेन के जबरा फैन होने पर किया...

अलका याग्निक ने ओसामा बिन लादेन के जबरा फैन होने पर किया रिएक्ट, बोलीं ‘वो जो भी है, जैसा भी है…’

7
0

अलका याग्निक एक बहुत लोकप्रिय गायिका हैं और देश-विदेश में उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिलता है। इसी बीच अब अलका अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जी हां, अलका ने ओसामा बिन लादेन के उनके बहुत बड़े प्रशंसक होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं गायक का इस पर क्या कहना है?

View this post on Instagram

A post shared by ISAMRA (@isamracopyright)

दरअसल, हाल ही में अलका याग्निक अनु रंजन के साथ एक इंटरव्यू में नजर आईं। इस दौरान गायक से पूछा गया कि सीआईए ने कुमार शानू, आपके और उदित नारायण के हिंदी सिनेमा के गानों की तलाशी ली थी और इतना कुख्यात आतंकवादी आपके गानों का प्रशंसक था। इस पर आपका क्या कहना है? इसका जवाब देते हुए अलका ने कहा, क्या यह मेरी गलती है?

अलका ने ओसामा बिन लादेन के बारे में क्या कहा?
आगे अलका ने कहा कि ओसामा बिन लादेन जो भी हो, उसके अंदर कहीं न कहीं एक छोटा कलाकार जरूर होगा और यह अच्छी बात है कि उसे मेरे गाने पसंद हैं, है न? रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी द्वारा ओसामा बिन लादेन के लैपटॉप की जांच की गई और उस दौरान उसके लैपटॉप में हिंदी गाने पाए गए, जिनकी भी जांच की गई। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में इन गायकों से पूछताछ भी की गई।

लादेन के लैपटॉप में ये गाने
वहीं, अगर लादेन के लैपटॉप में मिले गानों की बात करें तो इसमें अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ‘अजनबी मुझको इतना बता’ और सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ का टाइटल ट्रैक और ‘जाने तमन्ना का’ और ‘तू चांद है पूनम का’ जैसे गाने मिले हैं। इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में अलका ने बताया कि इंडस्ट्री की राजनीति के चलते उनसे कई गाने छीन लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here