Home मनोरंजन असल जिंदगी में मुझसे ‘तू है आशिकी’ की ‘नूर’ बहुत अलग है...

असल जिंदगी में मुझसे ‘तू है आशिकी’ की ‘नूर’ बहुत अलग है : अमनदीप सिद्धू

6
0

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमनदीप सिद्धू का शो ‘तू है आशिकी’ प्रीमियर के लिए तैयार है। शो में नूर का किरदार निभा रही अभिनेत्री ने बताया कि वह नूर के साथ पूरी तरह जुड़ नहीं पातीं। नूर एक साधारण, बिंदास, मैच्योर और परिवार से प्यार करने वाली कॉलेज स्टूडेंट है। वह असल जिंदगी में इससे अलग हैं।

अमनदीप ने कहा, “मैं नूर के परिवार से प्यार और उनकी राय को महत्व देने के तरीके से जुड़ सकती हूं, लेकिन, मैं उससे अलग हूं।”

उन्होंने बताया कि नूर अपनी खुशी के लिए ज्यादा कुछ नहीं करती, जबकि मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी मां और परिवार की सलाह लेती हूं, लेकिन अंतिम फैसला मेरा होता है। इस तरह नूर और मैं अलग हैं। मैं अपनी जिंदगी की कमान खुद संभालती हूं।”

अमनदीप खुद को बहुत रोमांटिक मानती हैं और शो का नाम उन्हें खासा पसंद है। उन्होंने कहा, “मैं कर्क राशि की हूं और बहुत रोमांटिक हूं। शो का नाम प्यार से भरा है। ‘पम्मा’ और ‘नूर’ की प्रेम कहानी को जीना मेरे लिए नया और शानदार अनुभव था। यह एक फिल्मी रोमांस जैसा है, जिसे मैं जीना चाहती थी।”

अमनदीप ने शो के निर्माता रवि दुबे और सरगुन मेहता की तारीफ की। उन्होंने कहा, “रवि और सरगुन कहानी से ज्यादा किरदारों पर ध्यान देते हैं। अगर किरदार मजबूत हो तो दर्शक उससे जुड़ते हैं और कहानी खुद-ब-खुद चल पड़ती है।”

उन्होंने बताया कि ‘पम्मा’ का किरदार इतना दमदार है कि हर कोई उससे और नूर से प्यार करेगा। अभिनेत्री को यकीन है कि दर्शकों को यह साधारण और रिलेटेबल कहानी पसंद आएगी।

उन्होंने कहा, “आज लोग साधारण, वास्तविक कहानियां और किरदार पसंद करते हैं। इस कहानी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा।”

‘लवली लोला’ और ‘दिल को रफू कर ले’ के बाद, कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे ने हाल ही में ‘तू आशिकी है’ के लॉन्च की घोषणा की थी। उन्होंने ‘हाल-ए-दिल’ टाइटल से एक अन्य शो की भी घोषणा की।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here