क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। ऐसे में भारत की निगाहें इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर रहने वाली हैं। मुकाबले से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसे पिच मिल सकती है ? अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर चौके-चौकों की बरसात होती है।
Champions Trophy से पहले फैंस के लिए 12 फरवरी का दिन बेहद खास, देखने को मिलेंगे भारत-पाक समेत तीन बड़े मैच
पहले इस मैदान से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती थी। लेकिन समय के साथ अब यहां की पिच बैटर्स के लिए स्वर्ग बन गई है। टी 20 और वनडे दोनों में ही हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस मैदान की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए शॉट्स लगाना काफी आसान रहता है।
Champions Trophy 2025 के लिए BCCI ने अचानक किया नई टीम का ऐलान, स्क्वॉड में हो गए बड़े बदलाव
बता दें कि मैदान के आंकड़ों की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें 19 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है, जबकि 17 मुकाबलों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। टॉस को इस मैदान पर रोल कुछ खास नहीं रहता है।
Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी ख़बर
पहली पारी का यहां औसत स्कोर 237 रन रहा है। वहीं दूसरी पारी में औसतन स्कोर 207 रन का है। इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 365 रन ठोक डाले थे और यही यहां का सर्वाधिक स्कोर भी है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 325 रन के लक्ष्य को 47.4 ओवर में चेज करने का कारनामा किया था।
Champions Trophy 2025 की टीम में BCCI को करना पड़ेगा बदलाव, इस खिलाड़ी ने ठोका दावा