Home मनोरंजन आईफा में बोले शाहिद कपूर- खास मैसेज संग कलाकार ओटीटी पर ला...

आईफा में बोले शाहिद कपूर- खास मैसेज संग कलाकार ओटीटी पर ला रहे शानदार कहानियां

3
0

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च से शुरू आईफा के 25वें सीजन में अभिनेता शाहिद कपूर ने ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया। उन्होंने ओटीटी की सराहना करने के साथ ही अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की।

अभिनेता ने आईफा डिजिटल अवार्ड्स से पहले ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया और कहा कि विशाल भारद्वाज के साथ उनकी फिल्म अभी बनने की तैयारी में है और पूरी संभावना है कि यह 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। अभिनेता ने ग्रीन कार्पेट पर मौजूद मीडिया से बात की और आईफा के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करने पर अपने विचार भी साझा किए।

उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि आईफा ने डिजिटल कंटेंट को मान्यता देना और सम्मानित करना शुरू कर दिया है। डिजिटल मंच के जरिए बहुत से मंझे हुए कलाकार एक खास मैसेज के साथ अच्छी कहानियां लेकर आ रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ओटीटी में काफी प्रोग्रेस देखी गई है। मैंने ‘फर्जी’ नाम की एक सीरीज की थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। मैंने यह सीरीज इसलिए की क्योंकि मुझे डिजिटल कंटेंट पसंद है और मुझे लगा कि लोग मुझे ऐसी सीरीज में देखना पसंद करेंगे।”

उन्होंने ‘फर्जी’ के दूसरे सीजन की हिंट देते हुए आगे कहा, “उम्मीद है कि जल्द ही ‘फर्जी 2’ भी आएगी। इसके अलावा मैं विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में भी काम कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग चल रही है। उम्मीद है कि यह साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी।”

एक्शन-थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। अनटाइटल्ड फिल्म ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ के बाद विशाल भारद्वाज के साथ शाहिद की चौथी फिल्म है। आईफा में अपने प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में अभिनेता ने कहा, “मेरी प्रस्तुति को लेकर बिलकुल भी तैयारी नहीं है, बस स्टेज मिल जाए तो मैं थोड़ी रिहर्सल कर लूंगा।”

जब उनसे पूछा गया कि आईफा समारोह के दौरान जयपुर में वे कहां-कहां गए, तो अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मैंने हयात होटल देखा, फिर पार्किंग स्थल भी (हंसते हुए) इसलिए मुझे शहर में घूमने का समय नहीं मिला। मुझे जयपुर बहुत पसंद है।”

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here