Home लाइफ स्टाइल आखिरकार मिल ही गया मच्छर भगाने का सबसे आसान तरीका, बस प्याज...

आखिरकार मिल ही गया मच्छर भगाने का सबसे आसान तरीका, बस प्याज और लौंग के साथ करें ये आसान उपाय

4
0

ठंड के जाते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही कई स्थानों पर तेज धूप, गर्मी और हल्की बारिश भी हो रही है। इस मौसम में मच्छरों की समस्या बढ़ने लगी है। मच्छर न केवल काटते हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियाँ भी फैलाते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त स्प्रे और कॉयल का सहारा लेते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इससे घर में मौजूद बच्चे को भी नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप बिना किसी नुकसान के अपने घर से मच्छरों को भगाना चाहते हैं तो प्याज और लौंग के साथ कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर अपना काम आसान कर सकते हैं। यहां हम आपको 100% प्राकृतिक और कारगर तरीका बता रहे हैं, जिससे मच्छर आपके घर के आसपास नहीं भटकेंगे।

मच्छरों से छुटकारा दिलाएंगी ये तीन चीजें

  • एक प्याज
  • 4 से 5 लौंग
  • फूलदान
  • सरसों का तेल
  • कपूर

प्याज की मदद से मच्छरों को भगाने का घरेलू उपाय

  • एक बड़ा प्याज लें और उसे बीच से इस तरह काटें कि उसमें एक छेद बन जाए। इसका मतलब है कि आपको प्याज को दीपक की तरह बनाना होगा, ताकि आप उसे जला सकें।
  • अब आपको प्याज के उस छेद के अंदर सरसों का तेल, लौंग डालना है।
  • इस तरह आपका मच्छर भगाने वाला लैंप तैयार है।
  • जब शाम के समय मच्छर आपको काटने लगें तो प्याज के दीपक में 2 कपूर की टिकियां डालकर जला दें।
  • इससे निकलने वाली गंध आपके कमरे से मच्छरों और मक्खियों को भगाने में कारगर हो सकती है।

मच्छरों को भगाने का एक और तरीका – नींबू और कपूर

  • मच्छरों को कपूर और नींबू की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती, इसलिए इनका इस्तेमाल करके भी आप मच्छरों को घर से भगा सकते हैं।
  • कपूर को पीसकर एक कटोरी में रख लें।
  • इसके बाद उसी बर्तन में आधा ताजा नींबू निचोड़ लें।
  • अब इसे कमरे में खिड़की या पंखे के पास रख दें।
  • इस गंध से मच्छर भाग जाएंगे और आप रात को चैन की नींद सो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here