Home मनोरंजन आखिर किसने की Bigg Boss 18 की अभिनेत्री के साथ बदसलूकी? एक्ट्रेस...

आखिर किसने की Bigg Boss 18 की अभिनेत्री के साथ बदसलूकी? एक्ट्रेस ने शेयर किया शर्मनाक एक्सपीरियंस

16
0

बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस एडिन रोज के साथ मुंबई में बदसलूकी की गई है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका खुलासा किया है। एडिन ने अपने साथ हुई भयावह घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह अपनी सहेली के साथ कहीं बाहर गई थी तो एक शराबी उसका पीछा करने लगा। एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए बताया कि मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते समय उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हुआ। इसके चलते उन्हें जुहू पुलिस स्टेशन के पास ऑटो रोकना पड़ा ताकि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर सके।

एडेन रोज़ ने अपनी आपबीती सुनाई।

View this post on Instagram

A post shared by Edin Rose (@itsedinrose)

एडिन रोज ने लिखा, ‘मैं 2020 से मुंबई में रह रहा हूं। मैंने आज तक इस शहर में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया। मैं अपने दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा से जुहू से बांद्रा जा रहा था। मैंने मास्क पहना हुआ था ताकि कोई मुझे पहचान न सके। आज ऐसा नहीं हुआ. एक नशे में धुत आदमी जगुआर कार में आया और वह लगभग 20 मिनट तक हमारा पीछा करता रहा। वह व्यक्ति नशे में था और मुझे गालियां दे रहा था। एडिन ने पोस्ट में कहा, ‘उस व्यक्ति ने नशे में गाड़ी चलाकर सड़क पर सभी की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। उन्होंने यह भी बताने की कोशिश की कि वह पीछे नहीं हटेंगे। हमने जब उसका चेहरा और कार की नंबर प्लेट कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, तब भी वह व्यक्ति पीछा करता रहा।

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट ने आगे लिखा, ‘जब मेरे ऑटो ड्राइवर ने रिक्शा रोका तो उस शख्स ने भी अपनी गाड़ी रोक दी। वह तब तक मेरा पीछा करता रहा जब तक मैं जुहू पुलिस स्टेशन के पास नहीं रुक गई।’ एडिन रोज ने अपनी पोस्ट में सैम रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘हर कोई लैटेंट कर रहा है, महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें।’


अभिनेत्री ने जहां महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए, वहीं एडिन रोज ने कहा कि वह खुद के लिए इस स्थिति से लड़ने में सक्षम हैं लेकिन अगर कोई और उस स्थिति में होता जो लड़ नहीं सकता तो क्या होता? अभिनेत्री ने लिखा, ‘आप अपनी बेटियों को बाहर न जाने के लिए कहने के बजाय अपने बेटों को सार्वजनिक रूप से व्यवहार करना क्यों नहीं सिखाते? ताकि हम सुरक्षित महसूस कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here