Home व्यापार आखिर कैसे और कबतक थमेगी Share Market में चल रही गिरावट की...

आखिर कैसे और कबतक थमेगी Share Market में चल रही गिरावट की आंधी ? सिर्फ 3 दिनों में स्वाहा हुए निवेशकों के 12 लाख करोड़

11
0

बिज़नेस न्यूज़ डेस्क –बीता सप्ताह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन पिछले तीन कारोबारी दिनों में जिस तरह से शेयर बाजार में गिरावट आई, उसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया। इसकी एक वजह भी है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है। विदेशी निवेशकों का रुख अभी भी नहीं बदला है और वे लगातार शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर जिस तरह के अनुमानित आंकड़े आ रहे हैं, उसने निवेशकों का मूड खराब कर दिया है। इसके साथ ही 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ लेने से भारत पर टैरिफ बढ़ने का डर भी निवेशकों के रुख पर साफ नजर आ रहा है।

शेयर बाजार को तीसरी तिमाही में कंपनियों की कमाई से काफी उम्मीदें थीं, वो भी धूमिल होती दिख रही हैं। यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी दोनों में ही एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि पिछले तीन कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में लगातार तीन कारोबारी दिनों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। आंकड़ों के मुताबिक 7 जनवरी को सेंसेक्स 78,199.11 अंकों पर बंद हुआ था। जो तीन कारोबारी दिनों में 820.2 अंकों की गिरावट के साथ 10 जनवरी को 77,378.91 अंकों पर बंद हुआ। यानी इस दौरान सेंसेक्स में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सेंसेक्स में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

निफ्टी में भी काफी गिरावट
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। 7 जनवरी को निफ्टी 23,707.90 अंकों पर बंद हुआ था। जो 10 जनवरी को 23,431.50 अंकों पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इस दौरान निफ्टी में 276.4 अंकों यानी 1.16 फीसदी अंकों की गिरावट देखी गई। हालांकि, शुक्रवार को निफ्टी भी 95 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बाजार निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
हालांकि, शेयर बाजार में आई इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, 7 जनवरी को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,41,75,150.04 करोड़ रुपये था, जबकि 10 जनवरी को यह घटकर 4,29,67,835.05 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को तीन दिनों में 12,07,315 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा
विदेशी निवेशक लगातार शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। जनवरी महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने शेयर बाजार से 22,194 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसकी मुख्य वजह तीसरी तिमाही में कंपनियों की कमजोर कमाई है। जिसकी ग्रोथ सिंगल डिजिट में आंकी जा रही है। वहीं चालू वित्त वर्ष में देश की ग्रोथ 7 फीसदी से नीचे रहने का अनुमान है। जो वित्त वर्ष 2024 में 8.2 फीसदी रही। वहीं रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जो रिकॉर्ड 86 रुपये के करीब आ गया है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो अप्रैल 2024 में 4.73 फीसदी के उच्चतम स्तर पर आ गया है. ट्रंप की ताजपोशी होने वाली है, विदेशी निवेशकों में भारत पर टैरिफ का डर साफ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here