टेक न्यूज़ डेस्क,अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की खबर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। चीनी ऐप होने के कारण अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक पर पाबंदी लगा दी है। बीते दिन यानी 19 जनवरी को अमेरिकन्स चाहकर भी टिकटॉक नहीं खोल सके। सभी को लगा शायद अब अमेरिकन्स टिकटॉक की बजाए इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करेंगे। मगर इसी बीच अमेरिका में एक नया चाइनीज ऐप अचानक से पॉपुलर हो गया है।
Xiaohongshu ऐप
दरअसल टिकटॉक का अमेरिका में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा था। ज्यादातर अमेरिकन्स टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहते थे। ऐसे में टिकटॉक बंद होने के बाद अमेरिका के लोगों ने नए चीनी ऐप का रुख कर लिया। इसका नाम ‘Xiaohongshu’ है, जिसे अंग्रेजी में रेड नोट कहा जा रहा है। कई अमेरिकन्स ने रेड नोट ऐप पर वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है।
रोड नोट पर दिखी चीन के लोगों की लाइफस्टाइल
रेड नोट ऐप के इस्तेमाल ने अमेरिकी सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। रेड नोट ऐप पर चीनी लोगों की लाइफस्टाइल देखकर अमेरिका के लोग भी हैरान रह गए हैं। रेड नोट ऐप का इस्तेमाल करने के बाद पहली बार अमेरिकन्स को पता चला है कि चीनी लोगों की लाइफस्टाइल कैसी है? रेड नोट पर चीन के लोगों की आलीशान जिंदगी देखने के बाद ज्यादातर अमेरिकन्स के होश उड़ गए हैं। उनका कहना है कि ‘अमेरिकन ड्रीम’ तो चीन के लोग एन्जॉय कर रहे हैं।
क्या है ‘अमेरिकन ड्रीम’?
बता दें कि ‘अमेरिकन ड्रीम’ अंग्रेजी शब्द का एक फ्रेज है, जिसका मतलब होता है आलीशान जिंदगी। अमेरिका के लोग अच्छी लाइफस्टाइल को ‘अमेरिकन ड्रीम’ कहते हैं। मगर रेड नोट देखने के बाद उन्हें लग रहा है कि उनसे अच्छी जिंदगी चीन के लोगों की है।
एलन मस्क की मां भी एक्टिव
अब सवाल यह है कि रेड नोट पर दिखने वाली चीजें क्या वाकई चीन की सच्चाई है? तो इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क की मां माय मस्क भी अपना ज्यादातर समय चीन में बिताती हैं। उनका नाम चीन के मशहूर इंफ्लूएंसर में शामिल है। माय मस्क भी रेड नोट ऐप पर एक्टिव हैं। इसके अलावा किम कार्दशियन और मारिया कैरी जैसी हस्तियां भी इस ऐप पर मौजूद हैं।