Home मनोरंजन आखिर क्यों पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी Suniel Shetty की फिल्म ‘केसरी...

आखिर क्यों पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी Suniel Shetty की फिल्म ‘केसरी वीर’, सामने आई ये बड़ी वजह

8
0

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को हमारी कई पीढ़ियां कभी नहीं भूल सकतीं। आम लोगों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं, इस घटना का असर ऐसी फिल्मों पर भी पड़ रहा है, जिनमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं। ऐसा लगता है कि इस घटना से एक बार फिर फवाद समेत सभी पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भारत और भारतीय फिल्म उद्योग के दरवाजे बंद हो गए हैं। एक तरफ जहां फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज न होने देने की बात कही जा रही है, वहीं प्रभास की ‘फौजी’ का भी विरोध शुरू हो गया है। इन सबके अलावा सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ के मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा की है।

View this post on Instagram

A post shared by Panorama Studios (@panorama_studios)

सुनील शेट्टी की आगामी फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इस निर्णय की घोषणा चौहान स्टूडियो के निर्माता कनु चौहान ने की। सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा अभिनीत यह ऐतिहासिक महाकाव्य 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों के खिलाफ सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले योद्धाओं की वीरतापूर्ण कहानी है।

‘मेरी फिल्म किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में रिलीज न होने दें’

‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए कनु चौहान ने कहा, ‘मैंने अपने विदेशी वितरकों को निर्देश दिया है कि वे भारतीय धरती पर पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हमले को सुनने और देखने के बाद मेरी फिल्म को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में रिलीज न होने दें। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो।’

‘भारत की धरती पर आतंक फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

उन्होंने कहा, ‘मेरी नीति शून्य सहनशीलता की है और हमारी धरती पर ऐसे कायराना हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। मैंने निर्णय लिया है कि मेरी केसरी वीर पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। यह इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पीड़ितों के प्रति एक नैतिक रुख और समर्थन है।’ उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह भारत की धरती पर आतंक फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकते और ऐसे माहौल में पाकिस्तान में उनकी फिल्म रिलीज होना उनकी आत्मा को मंजूर नहीं है।

इसे पाकिस्तान के अलावा अन्य देशों में भी रिलीज किया जाएगा

सुनील शेट्टी स्टारर इस फिल्म के बारे में मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति की भावना से भरने वाली फिल्म साबित होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पाकिस्तान को छोड़कर अमेरिका, ब्रिटेन, खाड़ी देशों और भारत समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च

वहीं, सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा और इसका प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा। देश भर के दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here