भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। वहीं रेलवे भी अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर कई नए ऐप और सेवाएं लॉन्च करता रहता है। अब रेलवे ने यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए RailOne नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह रेलवे का सुपर ऐप है, जिसे आज यानी 1 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
आइए जानते हैं। RailOne ऐप लॉन्च हुआ रेलवे के सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम यानी CRIS ने नया ऐप तैयार किया है। इस रेलवे ऐप में यात्रियों को एक ही जगह पर रेलवे की सारी सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में अब यात्रियों को अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
RailOne ऐप में मौजूद खूबियां RailOne ऐप के जरिए यात्री रिजर्व टिकट, अनारक्षित या जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, मासिक सीजन टिकट जैसी सभी टिकटें बुक कर सकते हैं। साथ ही पीएनआर भी चेक कर सकते हैं। यह ऐप ट्रेन का रनिंग स्टेटस भी बताएगा। इस ऐप के जरिए आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं आप इस ऐप के जरिए रेलवे से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप रिजर्व टिकट के लिए टीडीआर भी फाइल कर सकते हैं।