Home व्यापार आज से बाजार में एंट्री लेंगें इन 2 कंपनियों के IPO, जाने...

आज से बाजार में एंट्री लेंगें इन 2 कंपनियों के IPO, जाने ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाली इन कंपनियों में पैसा लगाएं या नहीं ?

12
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, शेयर बाजार में आज यानी 22 जनवरी को 2 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इन दो कंपनियों की लिस्ट में डेन्टा वाटर आईपीओ शामिल है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में ये दोनों कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में –

1-डेन्टा वाटर आईपीओ
कंपनी के आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये का है। कंपनी का यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी 75 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ आज यानी 22 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा।

मोबाइल नंबर एंटर करेंऑफर चेक करें
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 279 रुपये से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 50 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,700 रुपये का दांव लगाना होगा।इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 165 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। यह दर्शाता है कि कंपनी की लिस्टिंग 50 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर हो सकती है।

2- रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ
इस एसएमई आईपीओ का साइज 53.65 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू फ्रेश शेयरों और ऑफर फार सेल पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी 32.50 लाख नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 4.50 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 145 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 145000 रुपये का दांव लगाना होगा। जीएमपी की बात करें तो ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here