Home मनोरंजन आज होगा MTV के मोस्ट पॉपुलर शो Roadies के 20वें सीजन का प्रीमियर, गैंग लीडर...

आज होगा MTV के मोस्ट पॉपुलर शो Roadies के 20वें सीजन का प्रीमियर, गैंग लीडर से कॉन्सेप्ट तक यहां जानिए शो की हर डिटेल

15
0

टीवी न्यूज़ डेस्क – सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने में बस एक हफ्ता ही बचा है। 19 जनवरी को शो के विनर का ऐलान किया जाएगा। इसी के साथ एमटीवी का पॉपुलर शो ‘रोडीज’ अपने 20वें सीजन के साथ लौट आया है। इस बार शो रोडीज XX कोर्स के साथ लौटा है। शो का प्रीमियर आज यानी 11 जनवरी 2025 से एमटीवी पर होगा। फैंस इस शो को जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम कर सकेंगे। जाहिर है रोडीज पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो ने अब तक कई सेलेब्रिटीज दिए हैं। रोडीज डबल क्रॉस के प्रीमियर के मौके पर आइए जानते हैं कि इस बार शो की थीम क्या होगी और गैंग लीडर कौन होंगे?

कौन है इस सीजन का गैंग लीडर?
इस बार भी एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस में चार गैंग लीडर होंगे। इस सीजन के गैंग लीडर नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव होंगे। नेहा धूपिया, रिया और प्रिंस इससे पहले भी इस शो में गैंग लीडर के तौर पर नजर आ चुके हैं, लेकिन एल्विश यादव पहली बार रोडीज के सफर से जुड़े हैं। ये चारों इस सीजन के कंटेस्टेंट को गाइड करेंगे। इसके अलावा रणविजय सिंह भी नजर आएंगे।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”MTV Roadies Double Cross | Season Promo” width=”695″>
इस बार क्या होगा कॉन्सेप्ट?

एमटीवी रोडीज इस बार एमटीवी रोडीज XX लेकर लौटा है, जिसके जरिए दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। इस सीजन में कंटेस्टेंट को न सिर्फ शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना होगा, बल्कि अपनी साजिशों और गेम प्लान में भी तेजी दिखानी होगी। कुल मिलाकर इस सीजन में कंटेस्टेंट की न सिर्फ सहनशक्ति बल्कि रणनीति की भी परीक्षा होगी।

/
कंटेस्टेंट को मिलेंगी नई चुनौतियां
रोडीज हमेशा से ही अपनी चुनौतियों के लिए मशहूर रहा है। शो में हिस्सा लेने के लिए कई लोगों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन कई लोगों को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। इस बार एमटीवी रोडीज XX में कंटेस्टेंट के सामने कुछ नई चुनौतियां, टास्क और रियलिटी एलिमेंट होंगे, जो शो को और भी दिलचस्प बनाएंगे। ग्रैंड प्राइज के लिए कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here