Home मनोरंजन आठ मार्च को महिलाएं संभालेंगी पीएम मोदी के सोशल मीडिया की कमान,...

आठ मार्च को महिलाएं संभालेंगी पीएम मोदी के सोशल मीडिया की कमान, दीपशिखा बोलीं- ‘गर्व का क्षण’

7
0

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि इस बार महिला दिवस (8 मार्च) पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट की कमान महिलाएं संभालेंगी। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने पीएम मोदी के इस फैसले को महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि सोशल मीडिया अकाउंट, महिलाओं को प्रेरित करने वाला है। यह सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है और मुझे यकीन है कि वे शानदार काम करेंगी।“

फिल्म के साथ टीवी जगत में भी शानदार काम करने वाली अभिनेत्री ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “धन्यवाद, पीएम मोदी। सभी महिलाओं का समर्थन करने और उन्हें काम देने, प्रेरित करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इससे रोजगार और आत्मविश्वास बढ़ेगा।“

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि इस बार महिला दिवस पर उनके सोशल अकाउंट की कमान महिलाएं संभालेंगी। पीएम मोदी ने देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाली महिलाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा, “महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम को देश की कुछ इंस्पायरिंग वीमेन को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। ऐसी वीमेन जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

पीएम ने आगे कहा, “8 मार्च को वो, अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी। प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा, लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उनकी उपलब्धियों की बात होगी।”

दीपशिखा के करियर पर नजर डालें तो वह हाल ही में शो ‘इश्क जबरिया’ की कास्ट में शामिल हो चुकी हैं। उन्हें शो में ‘देवी सहाय’ की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here