Home मनोरंजन ‘आ रहा है स्त्री, सरकटा, भेड़िया और मुंज्या का बाप….इस दिन रिलीज़ होगा...

‘आ रहा है स्त्री, सरकटा, भेड़िया और मुंज्या का बाप….इस दिन रिलीज़ होगा THAMA का खौफनाक टीजर, मेकर्स ने किया एलान

1
0

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जल्द ही एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में साथ नज़र आएंगे। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब इसे लेकर एक बड़ी घोषणा हो गई है। मैडॉक फिल्म्स ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अब तक की फिल्मों जैसे स्त्री, भेड़िया और मुंज्या की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो के ज़रिए यह भी बताया गया है कि उनकी अगली फिल्म थामा में एक ऐसा विलेन होगा जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

प्रोडक्शन हाउस ने जानकारी दी है कि फिल्म ‘थामा’ की पहली झलक 19 अगस्त को सामने आएगी। साथ ही, यह फिल्म दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मैडॉक फिल्म्स ने इसे अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का अगला अध्याय बताया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज़्यादा खतरनाक और रोमांचक है। यह फिल्म डर को एक नई परिभाषा देने वाली है।”

आपको बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवाजुद्दीन इस बार एक दमदार और खूंखार विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। इस घोषणा के बाद फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। स्त्री 2 की सफलता के बाद अब ‘थप्पड़’ से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। मैडॉक फिल्म्स की यह प्रस्तुति हॉरर और कॉमेडी का अनोखा संगम लेकर आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here