क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड को चौथे टी 20 मैच में 15 रनों से मात देकर भारत सीरीज पर कब्जा करने में तो कामयाब रहा है। लेकिन अब टीम इंडिया पर चौथा मैच जीतने के लिए बेईमानी करने का आरोप लग रहा है। टीम इंडिया पर यह आरोप लगाने की पीछे की वजह कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम, जिसके तहत शिवम दुबे को चोट लगने पर हर्षित राणा को मैदान पर उतारा गया, जिन्होंने मैच बदल दिया।
IND vs ENG Highlight हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने जमकर बरपाया कहर, इंग्लैंड के खिलाफ लगाई विकेटों की झड़ी, देखें वीडियो
आकाश चोपड़ा से लेकर माइकल वॉन तक ने सवाल खड़े किए हैं। चौथे टी 20 मैच में शिवम दुबे ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। मगर भारतीय पारी के आखिरी ओवर में एक तेज बाउंसर दुबे के सिर में जा लगी, जिसके बाद फिजियो ने कुछ देर उनकी जांच की और पारी की आखिरी दो गेंद खेलने के लिए हरी झंडी दे दी।
IND vs ENG Highlights हार्दिक-शिवम ने की छक्के-चौकों की बरसात, अंग्रेजों की उधेड़िया बखिया, देखें वीडियो
मगर जब टीम इंडिया की गेंदबाजी आई तो तेज गेंदबाज हर्षित राणा सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे। शुरुआत में हर्षित सिर्फ कुछ देर के लिए दुबे की जगह फील्डिंग के लिए उतरे लेकिन इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर के करीब हर्षित को आधिकारिक तौर पर कनकशन सब्स्टीट्यूट मानकर मैच में एंट्री मिल गई, जबकि दुबे मुकाबले से बाहर हो गए।
IND vs ENG Highlights भारत ने 15 रनों से जीता चौथा टी 20, सीरीज पर भी जमा लिया कब्जा, देखें वीडियो
हर्षित राणा ने इस दौरान तीन विकेट लिए और मैच में बड़ा प्रभाव डाला।हर्षित राणा के सब्स्टीट्यूट खेलने पर बवाल है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल खड़े करते हुए कहा,आखिर एक गेंदबाज पार्ट टाइम बॉलिंग करने वाले बल्लेबाज को रिप्लेस कैसे कर सकता है। यही नहीं भारत के दिग्गज आकाश चोपड़ा ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं।चोपड़ा ने ट्वीट किया, ये एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है, अगर हर्षित बॉलिंग करते हैं, जो उन्हें करनी भी चाहिए। दुबे का आदर्श कनकशन रिप्लेसमेंट रमनदीप को होना चाहिए था।
How can an out & out bowler replace a batter who bowls part time !!!!!!!!!!!!!!!! #INDvsENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2025
A unique T20I debut for Harshit Rana as he comes on as a concussion sub for Shivam Dube
Follow live: https://t.co/oqYElvpSHd | #INDvENG pic.twitter.com/xy2ALWyDCI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2025