Home मनोरंजन ‘इस उम्र में कितना भी मीठा खा लो, डायबिटीज नहीं होती’…अनुपम खेर...

‘इस उम्र में कितना भी मीठा खा लो, डायबिटीज नहीं होती’…अनुपम खेर ने शेयर किया मां का प्यारा वीडियो

10
0

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर उत्साहित हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें खेर अपनी मां दुलारी के साथ मजेदार संवाद करते नजर आए। खेर ने इसे ‘मां की निराली बातें’ बताया।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “मां का वीडियो और मां की निराली बातें! इस उम्र में कितना भी मीठा खा लो, डायबिटीज नहीं होती! मां ने ‘तन्वी द ग्रेट’ देखी और जानिये 100 में से कितने नंबर दिए? मुझे दो नई शर्ट्स मिलीं! मगर साथ में खूब डांट भी मिली। खास बात है कि भाई राजू ने हाफ पैंट की जगह फुल पैंट पहनी! भाभी रीमा ने साइड कमेंट्स जारी रखे। मां की गोद में सिर रखकर हमेशा की तरह अच्छा लगा और भी बहुत सारी बे सिर पैर की बातें हुईं।

वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां को मिठाई का डिब्बा गिफ्ट करते हुए कहते हैं, “माताजी,माताजी मिठाई का डिब्बा खोल के देखो ना, आपके लिए चॉकलेट लेकर आया हूं।”

वीडियो में आगे उनकी मां मिठाई को मुंह में रख लेती हैं। इस पर खेर कहते हैं,“आप पूरा पीस क्यों खा जाती हैं, मां? थोड़ा-थोड़ा करके नहीं खाना चाहिए? कहीं कोई मधुमेह की समस्या तो नहीं है न?”

उनकी मां जवाब देते हुए कहती हैं, “डॉक्टर कहते हैं, इस उम्र में यह बीमारी नहीं होती है।”

अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां ने ‘तन्वी द ग्रेट’ देखी और उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी। खेर ने वीडियो में पूछा, “आप फिल्म को 100 में से कितने नंबर देंगी?”

उनकी मां ने कहा, “मैं सौ में से नब्बे नब्बे दूंगी।”

‘तन्वी द ग्रेट’ में इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर और शुभांगी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here