Home खेल इस खूबसूरत एंकर के सवालों के बिच में घिरे सुरेश रैना, दे...

इस खूबसूरत एंकर के सवालों के बिच में घिरे सुरेश रैना, दे दिया गलत जवाब

2
0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेलते हुए नज़र आए, जहाँ एंकर अदिति बुधाथोकी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जिससे खिलाड़ी असमंजस में पड़ गए। सुरेश रैना ने ऐसा जवाब दिया जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। आइए आपको बताते हैं कि एंकर अदिति बुधाथोकी ने सुरेश रैना से क्या सवाल पूछा और उन्होंने क्या जवाब दिया।

रैना एंकर के सवाल में उलझ गए

अदिति बुधाथोकी ने सुरेश रैना से कुछ सवाल पूछे, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्रिकेट का बादशाह कौन है, जिसके लिए उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। जब उनसे स्पीड के बारे में पूछा गया, तो खिलाड़ी ने ब्रेट ली का नाम लिया। गोल्डन आर्म में उन्होंने उनका नाम लिया। फनी क्रिकेटर में उन्होंने हरभजन का नाम लिया। इसके बाद अदिति ने रैना से क्रिकेट पर बनी तीन फिल्मों के नाम पूछे। जिसके बाद रैना ने गलत जवाब दिया। रैना ने पहला नाम एमएस धोनी लिया। दूसरा नाम उन्होंने चक दे इंडिया लिया जो पूरी तरह से गलत है। चक दे इंडिया हॉकी पर बनी थी। दिलचस्प बात यह है कि अदिति बुधाथोकी ने उन्हें डांटा तक नहीं।

View this post on Instagram

A post shared by Aditi B (@aditi_budhathoki)

WCL 2025 में रैना बुरी तरह असफल रहे

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में सुरेश रैना का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस खिलाड़ी ने 3 मैच खेले और सिर्फ़ 34 रन ही बना पाए। रैना का औसत सिर्फ़ 11.33 रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रन रहा। अब आपको बताते हैं कि रैना का इंटरव्यू लेने वाली एंकर अदिति बुधाथोकी कौन हैं?

अदिति बुधाथोकी एक नेपाली अभिनेत्री हैं

अदिति बुधाथोकी भारत से नहीं बल्कि नेपाल से हैं, वह एक नेपाली अभिनेत्री हैं। अदिति ने पंजाबी और हिंदी संगीत वीडियो में भी काम किया है। फ़िलहाल अदिति नेपाल की बजाय मुंबई में रहती हैं। अदिति के फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2018 में नेपाली फ़िल्म ‘क्रि’ से हुई थी। इसके अलावा, अदिति मिलिंद गाबा के साथ एक पंजाबी संगीत वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। अब वह एंकरिंग में हाथ आजमा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here