Home मनोरंजन इस गाने ने बदल दी थी फरदीन खान की जिंदगी, 24 साल...

इस गाने ने बदल दी थी फरदीन खान की जिंदगी, 24 साल पूरे होने का मनाया जश्न

2
0

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता फरदीन खान ने साल 2001 में आई अपनी रोमांस-थ्रिलर फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ के गाने ‘कम्बख्त इश्क’ के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। अभिनेता ने गाने के 24 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए पुरानी यादें ताजा की और बताया कि इस गाने ने उनकी जिंदगी बदल दी।

इंस्टाग्राम पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए फरदीन खान ने कैप्शन में लिखा, “24 साल पहले, ‘प्यार तूने क्या किया’ के गाने ‘कम्बख्त इश्क’ ने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया। यह कितना शानदार सफर रहा।”

उन्होंने आगे बताया, “मैं उन सभी का आभारी हूं, जो इसका हिस्सा थे, लेकिन सबसे ज्यादा आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाया। आप सभी का धन्यवाद और अपना प्यार भेज रहा हूं।”

‘कम्बख्त इश्क’ गाना फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया है। फरदीन खान के पोस्ट पर प्रशंसकों ने भी खास प्रतिक्रियाएं दीं।

एक यूजर ने लिखा, “मेरे पसंदीदा गानों में से एक, यह वाकई एक मास्टरपीस था।”

दूसरे यूजर ने कहा, “स्कूल के दिनों में यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक था। आपने बॉलीवुड में ‘लेडी किलर’ की छवि हासिल की।”

तीसरे यूजर ने कहा, “आपको पता नहीं है कि 80 के दशक के बच्चों के लिए इस गाने का क्या मतलब था।”

‘प्यार तूने क्या किया’ का गाना ‘कम्बख्त इश्क’ बॉलीवुड के म्यूजिक इतिहास के सबसे शानदार और सफल ट्रैक में से एक है। गाने को आवाज आशा भोसले, सुखविंदर सिंह और सोनू निगम ने दी है, जो एनर्जेटिक धुन के साथ दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है। इस गाने को संदीप चौटा ने कंपोज किया था और इसके बोल नितिन रायकवार ने लिखे थे।

रजत मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘प्यार तूने क्या किया’ रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण राम गोपाल वर्मा ने किया है। फिल्म में अभिनेता फरदीन खान के साथ उर्मिला मातोंडकर और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं। साल 2001 में आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल साबित हुई थी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here