Home लाइफ स्टाइल इस तरह के मैसेज अपके दिल की बातों को खूबसूतरी से करेंगे...

इस तरह के मैसेज अपके दिल की बातों को खूबसूतरी से करेंगे बयां, पार्टनर कभी नहीं होगी नाराज

2
0

:एक तरफा प्यार है तो आपको ये कोट्स जरूर पढ़ने चाहिए, क्योंकि हर किसी के जीवन में कभी ना कभी सुच्चा पल हार आता है, जब आप प्यार करते हैं तो किसी से प्यार होता है, मगर उसके मन में ये भावना होती है। ऐसे में हम यह सोचकर उदास हो जाते हैं कि हमारा पहला प्यार अधूरा रह गया। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि एकतरफा प्यार करने का आपका अधिकार भी एकतरफा है। न तो इसमें कोई चाहत है, न ही चाहत सिर्फ प्यार है। तो आइए इन उद्धरणों को पढ़ें, जो आपके दिल के लिए मरहम का काम कर सकते हैं।

वन साइडेड लव कोट्स 2025 (One Sided Love Quotes 2025)

1- दिल की आवाज तुम तक नहीं पहुंचा सका…
मेरी माहेब्‍बत की गहराइयां तुम्‍हें दिखा न सका…

2- उन्‍हें पता तो था मेरे दिल का हाल…
मगर कभी नहीं कहा कि आ जाओ मेरे नाल…

3- देख कर मुस्‍कुराए तो वो भी थे …
जब मेरी भावनाओं का सब मजाक बना रहे थे।

4- कभी सोचा न था कि यूं हो जाएगी किसी से मोहब्‍बत,
हम करते रहेंगे उनका इंतजार, और ले आएंगे किसी और के जीवन में बहार।

5- जिसे चाहा था पूरे दिल से हमने, वो न मिला हमें कभी,

फिर भी उसके इंताजर में बिता दि हमनें जिंदगी, और बन गया किस और की बंदकी।

6- दिल दिया था जिसे, वो समझ न सका मेरी दिललगी को,
मन ही मन चाहता रहा मैं, और उसने मजाक समझ ली मेरी खामोशी

7- काश उससे एक बार कह दी होती दिल की बात, तो आज जीवन में होती रोशनी ही रोशनी
दिल रोता है आज उसे किसी और का होते देख कर, और चेहरे पर आती है बेबसी की हंसी

8- जिसे अपना समझा, वो किसी और का हो गया,
मैं तनहा रहगा और दिल टूट कर कहीं खो गया।

9- कितना अजीब होता है नसीब का खेल
हम जिसे चाहते हैं, वो किसी और का नसीब बन जाता है।

10-कितना अच्‍छा होता, अगर आज हम साथ होते,
कम से कम दोनों फोन पर नहीं, साथ बैठकर बीते लम्‍हों को याद करते।

11- तुझे पाने की हमने कभी ख्‍वाहिश ही नहीं की थी,
मगर दिल हार कर बैठे हैं और कभी यह बताने की कोशिश नहीं की थी ।

12- दिल से चाहा था उसे, मगर बताया नहीं कभी दिल का हाल,
बीत गए वो दिन और वो हो गया किसी और का, मगर मेरा दिल तो आज भी है उसी के नाल।

13- मोहब्‍बत तो एकतरफा थी, मगर दर्द दोनों को हुआ ,
मुझे वो न मिले जिसे चाह मैंने, उसे चाहने वाला न मिला।

14- एकतरफ इश्‍क भी कमाल का होता है,
दिल तो रोता है, मगर मोहब्‍बत पर एकतरफ हक भी होता है।

15- जिन्‍हें दिल से कह दी दिल की बात,
उन्‍हें हमसे थे शिकवे हजार,
हमें नहीं मिला हमारा प्‍यार
और भी तड़पते रहे बार-बार।

16- बहुत मुश्किल है किसी के दिल अपने लिए जगह बनाना,
एकतरफ इश्‍क करके हमने अलग ही मुसीबत ही पाल ली।

17- तेरी यादों से मैंने अब दोस्‍ती कर ली है।
जब तुझे देखने की ख्‍वाहिश होती है, तो आंखें बंद करके के दिल का एल्‍बम खोल लेती हूं।

18- चाहता है वो जिसे, मैं नहीं हो सकती उसके जैसी
मगर मेरी चाहत में है वो शक्ति जो उसके पास नहीं हो सकती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here