Home मनोरंजन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब शार्क का खाना बनते-बनते बचे थे...

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब शार्क का खाना बनते-बनते बचे थे Akshay Kumar, पानी में फैल गया था खून ही खून, जानिए किस्सा

14
0

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्मों का एक अलग ही मजा होता है। कई एक्टर ऐसे होते हैं जो अपने स्टंट खुद करते हैं तो कुछ इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं। इस मामले में अक्षय कुमार का नाम सबसे आगे है। शायद यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। अक्षय कुमार मार्शल आर्ट में भी प्रशिक्षित हैं और उन्होंने फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट किए हैं।

फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
हालांकि कई बार ऐसा करते समय लापरवाही के चलते वह खुद को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही हादसा बताने जा रहे हैं जो फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान हुआ था। यह इतना गंभीर था कि उनकी जान भी जा सकती थी। यह एक अंडरवॉटर स्टंट था और अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।

.
अक्षय का सिर जहाज से टकराया
ई टाइम्स से बातचीत में अक्षय ने बताया कि वह शार्क का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे। यह हादसा साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ब्लू की शूटिंग के दौरान हुआ था। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं बिना ऑक्सीजन टैंक के शूटिंग कर रहा था। ऐसे में मैं पानी के अंदर अपने शरीर की हरकतों पर ठीक से नियंत्रण नहीं रख पा रहा था। मेरा सिर डूबते हुए जहाज से टकराया और मैं 150 फीट नीचे पानी में गिर गया। अक्षय ने आगे बताया, ‘मैं घायल हो गया था और खून बह रहा था। जैसे ही मेरा खून पानी में फैलने लगा, 40 से 50 शार्क मेरी तरफ बढ़ने लगीं। उनमें से दो ने उन पर झपट्टा भी मारा। हालांकि, अक्षय ने संयम दिखाया और समय रहते तैरकर बाहर निकल गए।’

.
फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकार कौन हैं?

आपको बता दें कि जब ब्लू रिलीज हुई थी, तो इसे उस समय की सबसे महंगी फिल्म बताया गया था। आलोचकों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की थी। ‘ब्लू’ की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड के मशहूर अंडरवाटर सिनेमेटोग्राफी स्पेशलिस्ट पीट जुकारिनी और जेम्स बॉमलिक भी टीम का हिस्सा थे। जुकारिनी ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ और जेम्स बॉमलिक ‘इंडियाना जोन्स’ के लिए जाने जाते हैं। इसमें अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, संजय दत्त, जायद खान और लारा दत्ता भी थे। लेकिन अफसोस की बात है कि यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here