Home टेक्नोलॉजी इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च कर दिया iPhone 16 जैसा दिखने वाला...

इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च कर दिया iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, कीमत 7000 रूपये से भी कम

5
0

Vivo X200 सीरीज़ में एक और दमदार फोन लॉन्च हो गया है। चीनी कंपनी के इस फोन को कुछ दिन पहले ताइवान में पेश किया गया था। इस फोन में 6500mAh की बैटरी और दमदार कैमरे हैं। फोन का लुक iPhone 16 जैसा है। चीनी कंपनी इस फोन के जरिए Samsung, Apple, Google जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। Vivo ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- एम्बर येलो, फ्रॉस्ट ब्लू और लक्स ग्रे में लॉन्च किया है। इस फोन के साथ ही कंपनी ने भारत में अपना फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 भी पेश किया है।

Vivo X200 FE की कीमत

Vivo X200 FE को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 23 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर होगी। इस फोन की खरीद पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Vivo X200 FE कीमत

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹54,999
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ₹59,999

Vivo X200 FE भारत में लॉन्च

इस Vivo फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। फोन का डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1.5K है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर पर चलता है और 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह फ़ोन Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है।

इस फ़ोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलेगा। वीवो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा है। इस फ़ोन में 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग फ़ीचर के साथ 6,500mAh की बैटरी है।

Vivo X 200 FE

इस फ़ोन में IP6, IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे फ़ोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए, इस वीवो फ़ोन में डुअल 5G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB टाइप-C जैसे फ़ीचर हैं। यह फ़ोन eSIM और फ़िज़िकल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here