Home मनोरंजन इस वीकेंड निपटा डाले ये गैंगस्टर मूवीज एंड सीरीज

इस वीकेंड निपटा डाले ये गैंगस्टर मूवीज एंड सीरीज

5
0


इस वीकेंड निपटा डाले ये गैंगस्टर मूवीज एंड सीरीज


रक्तांचल
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारीथा पर बने शो रक्तांचल के दो पार्ट्स आ चुके हैं और ये एमएक्स प्लेयर पर है.

रंगबाज
यूपी-बिहार के माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला के जीवन पर रंगबाज सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं.

जौनपुर
डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के जीवन पर बनी सीरीज जौनपुर को Watcho पर देख सकते हैं.

मिर्जापुर
प्राइम वीडियो पर मौजूद सीरीज मिर्जापुर में माफिया डॉन और पूर्वांचल में उनके दबदबे को दिखाया गया है.

आर्या
राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी सीरीज आर्या क्राइम थ्रिलर से भरी है. इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

गन्स एंड गुलाब
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही सीरीज गन्स एंड गुलाब में 90 के दशक के क्राइम को दिखाया गया है.

धारावी बैंक
एशिया की सबसे बड़ी झुग्ग्गी बस्ती धारावी में फैले क्राइम को धारावी बैंक में दिखाया गया है. इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

एक थी बेगम
एक थी बेगम सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. इसमें हिंसा और जुर्म की दुनिया में आना की कहानी दिखाई गई है.

बंबई मेरी जान
बंबई मेरी जान को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये सीरीज डॉन दाऊद की जिंदगी दिखाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here