Home मनोरंजन इस साल Republic Day पर शाहरुख़ खान ने फैंस से किया ये ख़ास...

इस साल Republic Day पर शाहरुख़ खान ने फैंस से किया ये ख़ास वादा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट

5
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव नजर आते हैं। शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर कभी-कभार ही कोई पोस्ट शेयर करते हैं। उनमें से ज्यादातर पोस्ट उनकी फिल्म या ब्रांड प्रमोशन को लेकर होते हैं। वहीं, आज शाहरुख खान ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उनके इस पोस्ट को देखकर 47.7 मिलियन फॉलोअर्स अब काफी खुश हो जाएंगे। दरअसल, शाहरुख खान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।

शाहरुख खान ने तिरंगे के साथ तस्वीर शेयर की
ये कोई आम तस्वीर नहीं है, बल्कि इसमें वो अपने घर के बाहर तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। शाहरुख खान को तिरंगे को सलामी देते देख फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर की इस तस्वीर ने फैंस को गणतंत्र दिवस, हैप्पी रिपब्लिक डे बना दिया है। वहीं शाहरुख खान ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने अपने फैंस और पूरे भारत से एक खास वादा लिया है और वो क्या है? आइए जानते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, ‘इस गणतंत्र दिवस पर, आइए हम एक ऐसे भारत के निर्माण में योगदान देने का वादा करें जिसे हम गर्व के साथ आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकें। आइए हम संविधान के मूल्यों को बनाए रखें और गर्व के साथ अपना सिर ऊंचा रखें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और जय हिंद।’ अब एक्टर का यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है। इसे खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं। फैंस एक्टर के पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

,
अन्य सेलेब्स ने भी दी बधाई

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘किंग’ रिलीज होने वाली है। इसके अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘डंकी’ थी और अब फैंस को उन्हें वापस सिनेमाघरों में देखने का इंतजार करना होगा। वहीं दूसरी तरफ अन्य सेलेब्स भी शाहरुख खान की तरह गणतंत्र दिवस की बधाई देते नजर आए हैं। झंडा लहराते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here