हॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – आजकल शादीशुदा जिंदगी में तलाक और लड़ाई-झगड़े आम बात हो गई है, जिसकी वजह से लोगों में शादी को लेकर नकारात्मक सोच भी तेजी से बढ़ रही है। जिसको लेकर हाल ही में हॉलीवुड स्टार जेट ली ने कपल्स के लिए एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। जी हां, हॉलीवुड स्टार जेट ली ने अपनी पत्नी नीना ली के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है।
37 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे जेट ली ने अपनी 200 मिलियन डॉलर (करीब 2250 करोड़ रुपए) की संपत्ति अपनी पत्नी के नाम कर दी है और ये साबित कर दिया है कि एक अच्छे रिश्ते को बनाए रखने के लिए सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि त्याग और समर्पण भी जरूरी है। अपने एक इंटरव्यू में इस फैसले के बारे में बात करते हुए जेट ली ने कहा कि उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ खड़ी रही है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। जब उनके जीवन में मुश्किल वक्त आया, तब भी वो उनके साथ खड़ी रहीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जेट ली ने बताई इस फैसले की वजह
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उनकी हर चीज का ख्याल रखती हैं, ताकि वो अपने करियर पर ध्यान दे सकें। यही वजह है कि वो सफलता की ऊंचाइयों को छू पाए। जेट ली ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी पर अटूट विश्वास है। इसीलिए उन्होंने बिना किसी डर या झिझक के ये फैसला लिया। जेट ली ने ये फैसला किसी दबाव में नहीं लिया, बल्कि ये उनकी पत्नी के त्याग के प्रति आभार जताने का उनका तरीका है। नीना ली कभी मिस एशिया रह चुकी हैं।
View this post on Instagram
करियर छोड़ परिवार पर किया ध्यान
इसके अलावा इंडस्ट्री में भी उनका अच्छा खासा नाम है. लेकिन जेट ली से शादी के बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और अपना पूरा समय परिवार की देखभाल में लगा दिया। उन्होंने न सिर्फ पत्नी के तौर पर, बल्कि जेट ली की असिस्टेंट के तौर पर भी जेट ली की हर जरूरत का ख्याल रखा।किसी भी इंसान के लिए अपना करियर छोड़कर पूरी तरह से परिवार पर ध्यान देना आसान नहीं होता। नीना ली ने ये त्याग सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उन्हें अपने पति और परिवार की खुशी को सबसे पहले रखना था।