Home मनोरंजन ईशा सिंह संग डेटिंग की अफवाहों पर अविनाश मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी,...

ईशा सिंह संग डेटिंग की अफवाहों पर अविनाश मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली सच

8
0

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 18’ फेम अविनाश मिश्रा ने उन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जिनमें दावा किया जा रहा था कि वह एक्ट्रेस ईशा सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस बारे में उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत की।

इंडस्ट्री के इवेंट्स, पार्टियों समेत अन्य जगहों पर अविनाश और ईशा को कई बार साथ में देखा गया। उनकी खास केमिस्ट्री ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है या इससे कुछ ज्यादा है।

वहीं डेटिंग अफवाहों को लेकर अविनाश ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

उन्होंने बताया, ”हम अच्छे दोस्त हैं। हम साथ में काफी खुश हैं। हम दोनों अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं।”

बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में अविनाश और ईशा एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो में अविनाश ने खुद माना कि उन्हें ईशा के लिए कुछ स्पेशल फीलिंग्स हैं। लेकिन, उन्होंने यह कभी नहीं माना कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है। इस वजह से फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि शो से बाहर आने के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

अविनाश और ईशा जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में साथ में नजर आएंगे। इस गाने को लेकर अविनाश ने कहा, ”मुझे वाकई खुशी है कि ‘बिग बॉस’ के बाद मुझे इतना खास प्रोजेक्ट मिला। यह गाना फेमस म्यूजिक कंपनी के तहत बनाया जा रहा है। इसमें अदनान साहब और आशा मैम जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। मुझे जब इस गाने और इसमें जुड़े इन नामों के बारे में बताया गया, तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कर दी।”

वहीं गाने के बारे में ईशा ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा, ”बिल्कुल। जब हमें पता चला कि उन्हें एक्टर्स की जरूरत है और वो हम हैं, तो हमने तुरंत हां कह दिया। हम दोनों ने मिलकर गाना सुना, जिसने दिल को खुश कर दिया। गाना वाकई बहुत अच्छा है।”

ईशा ने आगे कहा, ”हमारे लिए साथ काम करना बहुत आसान था, क्योंकि हमने ‘बिग बॉस’ साथ में किया है। हमारी अच्छी दोस्ती है। जो केमिस्ट्री आप स्क्रीन पर देखते हैं, वह इसी का नतीजा है कि हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग है। अविनाश बहुत मजेदार और खुशमिजाज इंसान हैं, इसलिए काम करना और भी मजेदार बन गया था।”

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here