Home मनोरंजन एक्सक्लूसिव : यामी गौतम ने बताया, क्यों नहीं की बड़े बजट की...

एक्सक्लूसिव : यामी गौतम ने बताया, क्यों नहीं की बड़े बजट की फिल्म

10
0

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री यामी गौतम ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान बताया कि उन्होंने बड़े बजट की फिल्मों को ना करने का फैसला क्यों लिया और ऐसी फिल्में क्यों ठुकरा दि‍या।

अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने हमेशा कंटेंट-ड्रिवेन सिनेमा को प्राथमिकता दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी बड़ी फिल्म को अच्छी स्क्रिप्ट की कमी के कारण ठुकराया है, तो यामी ने कहा, “हां।” हालांकि, उन्होंने उस प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया, जिसे उन्होंने ठुकराया था। अपने निर्णय पर विचार करते हुए यामी ने बताया, “हर निर्णय सोच-समझकर लिया जाता है। व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही तरह से मैं उन प्रोजेक्ट पर समय बिताने के लिए आभारी हूं जो वास्तव में मेरे साथ जुड़ते हैं, मैं कहानी के साथ जुड़ती हूं।”

अभिनेत्री ने अपने दर्शकों से मिले सम्मान और प्रशंसा के लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि दर्शक इसका सम्मान करते हैं और वे फिल्म के पैमाने के बजाय मेरे काम के लिए मेरी सराहना करते हैं।”

यामी गौतम ने यह भी बताया कि वह कैसी स्क्रिप्ट पसंद करती हैं। अभिनेत्री ने बताया, “मैं अपने नॉलेज और अभिनय पर भरोसा करती हूं। मैं कोशिश करती हूं कि बहुत अधिक सहज ना हो जाऊं। मैं बहुत अधिक विश्लेषण नहीं करती। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद चाहे वह मुझे उत्साहित करे या चुनौती दे, यही मेरे काम करने या ना करने के निर्णय को तैयार करती है। मैं ऐसी भूमिकाओं को निभाने में भरोसा करती हूं जो मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाती है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में फिल्म ‘धूम धाम’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्‍होंंने एक सुशील और संस्कारी कोयल चड्ढा की भूमिका निभाई। रोमांटिक-कॉमेडी में यामी के साथ प्रतीक गांधी भी हैं। फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here