Home खेल एक बार फिर ये टीम खेलेगी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल,...

एक बार फिर ये टीम खेलेगी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल, इस बार तो पक्की है ट्रॉफी

7
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 12 जून को दूसरा फाइनल मैच खेलने जा रहे हैं। इस बार वह 12 जून को खिताब जीतने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में उतरेंगे। 3 जून को अहमदाबाद में ट्रॉफी जीतने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन इस बार वह मुंबई में अपनी टीम को चैंपियन बनाने की तैयारी कर चुके हैं। पंजाब किंग्स को 14 साल बाद खिताबी मुकाबले में पहुंचाने वाले अय्यर अब मुंबई टी20 लीग में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा चुके हैं। फाइनल में उनका मुकाबला रोहित शर्मा की ‘गुरु भाई’ टीम से होगा।

मुंबई फाल्कंस की टीम फाइनल में पहुंची

एक बार फिर ये टीम खेलेगी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल, इस बार तो पक्की है ट्रॉफी

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सोबो मुंबई फाल्कंस मुंबई टी20 लीग के फाइनल में पहुंच गई है। खिताबी मुकाबले में उनका सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स टीम से होगा। मराठा रॉयल्स टीम की कमान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड संभाल रहे हैं। 10 जून को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में मराठा रॉयल्स ने ईगल थाने स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया था। जबकि उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में सोबो मुंबई फाल्कंस ने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

दूसरे सेमीफाइनल में क्या रहा हाल?

मुंबई टी20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांद्रा ब्लास्टर्स की टीम 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। धुर्मिल मटकर ने 30 गेंदों में 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इसके अलावा कप्तान आकाश आनंद ने 28 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। मुंबई फाल्कंस की ओर से आकाश पारकर ने दो ओवर में 16 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा सिद्धार्थ रावत ने दो विकेट लिए। यश और विनायक ने एक-एक विकेट लिया।

32 गेंदों में जीता मैच
जवाब में सोबो मुंबई फाल्कंस ने 14.4 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई फाल्कंस की ओर से इशान मुलचंदानी ने 34 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि बल्लेबाजी में ऑलराउंडर आकाश पारकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी टीम खिताबी मुकाबले में पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here