Home मनोरंजन एक बार सामने आया Big Boss का असली चेहरा, वोटिंग लाइंस बंद होने...

एक बार सामने आया Big Boss का असली चेहरा, वोटिंग लाइंस बंद होने के बाद भी क्यों और कैसे बेघर हुई Chahat Pandey ?

14
0

टीवी न्यूज़ डेस्क – बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते में चाहत पांडे का घर से सफर खत्म हो गया है। उनका इविक्शन फैंस के लिए तो काफी शॉकिंग रहा ही है, साथ ही मेकर्स के लिए भी सवाल छोड़ गया है। ये पहले से ही तय था कि 14वें हफ्ते में घर में डबल इविक्शन होगा। श्रुतिका के इविक्शन के बाद ये तय था कि रजत दलाल या चाहत पांडे में से कोई एक घर से बाहर जाएगा। माना जा रहा था कि दूसरा इविक्शन घरवालों की वोटिंग के आधार पर होगा, लेकिन आखिरी वक्त में बिग बॉस ने खेल खेला और चाहत को घर से बाहर कर दिया। इस फैसले ने बिग बॉस की फिर पोल खोल दी है क्योंकि वोटिंग लाइन्स बंद कर दी गई थीं। सबसे पहले ये जान लेते हैं कि नॉमिनेशन किस आधार पर किया गया?


किस आधार पर किया गया नॉमिनेशन?

दरअसल, जब बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क हुआ तो उस वक्त तीन ग्रुप बनाए गए थे। पहला ग्रुप ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा का था और दूसरे ग्रुप में रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे थे। तीसरे ग्रुप में शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा और चुम दरंग शामिल थे, जिन्हें टास्क खेलने का मौका नहीं मिला। बिग बॉस ने रजत के ग्रुप को यह कहते हुए नॉमिनेट किया कि रजत ने टास्क में नियम तोड़े हैं। मना करने के बावजूद उन्होंने टास्क में काउंटिंग जारी रखी। वहीं ईशा ने भी यही गलती की, लेकिन उनका ग्रुप सुरक्षित रहा।

.
जनता के वोट से श्रुतिका घर से बाहर
रजत दलाल, श्रुतिका और चाहत पांडे नॉमिनेट हुए, जिनके लिए मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक वोटिंग लाइन खुली रहीं। इस दौरान जनता के वोट के आधार पर श्रुतिका सबसे पहले घर से बाहर हुईं। चूंकि घर में डबल इविक्शन होना था, इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि अगला इविक्शन घरवालों की वोटिंग के आधार पर होगा।

वोटिंग लाइन बंद हैं, तो इविक्शन कैसे हो सकता है?
करणवीर मेहरा भी घरवालों से बात करते नजर आए कि दूसरा इविक्शन घरवालों के वोट से होगा। इस दौरान उन्होंने रजत दलाल को बाहर करने के लिए घरवालों को एकजुट करना शुरू कर दिया। वोटिंग लाइन्स बंद रहीं और घरवालों को वोट करने की भी इजाजत नहीं दी गई। ऐसे में चाहत पांडे कैसे बेघर हो सकती हैं? फैंस का कहना है कि मेकर्स ने चाहत को पर्सनल अटैक के चलते बेघर किया है। गौरतलब है कि चाहत की मां ने बिग बॉस पर उनकी बेटी के लिए स्टैंड न लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद से मेकर्स लगातार चाहत पर निशाना साध रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here