Home व्यापार एनएसई का बड़ा फैसला, अब निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत अन्य इंडेक्स की...

एनएसई का बड़ा फैसला, अब निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत अन्य इंडेक्स की एक्सपायरी सोमवार को होगी

4
0

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत सभी एनएसई इंडेक्सों की एक्सपायरी ‘महीने के आखिरी सोमवार’ को होगी।

एनएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया कि निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी हर महीने के आखिरी सोमवार को होगी।

एनएसई ने कहा कि यह फैसला 3 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा।

इसके अलावा एनएसई की ओर से निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया गया है। साथ ही एक्सचेंज ने निफ्टी के तिमाही और अर्धवार्षिक कॉन्ट्रैक्ट को भी गुरुवार से शिफ्ट कर सोमवार कर दिया है।

मौजूदा समय एनएसई के सभी सूचकांकों के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है।

इसके अलावा एक्सचेंज ने निफ्टी, फिननिफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 के मासिक और तिमाही कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी को शिफ्ट कर सोमवार को कर दिया है, जो कि मौजूदा समय में गुरुवार को होती है।

एनएसई ने कहा, “इंडेक्स और स्टॉक डेरिवेटिव्स के कॉन्ट्रैक्ट्स में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।”

साथ ही एक्सचेंज ने कहा कि सेटेलमेंट शेड्यूल क्लियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा।

भारतीय शेयर बाजार करीब सपाट बंद हुए। मुख्य सूचकांकों में हल्की गिरावट देखी गई। हालांकि, बैंकिंग, मेटल और एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखी गई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 96 अंक या 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 72,989 और निफ्टी 36 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082 पर था।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 23.70 अंक की मामूली तेजी के साथ 48,007 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 101 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,762 पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 130 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 48,245 पर बंद हुआ।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here