Home व्यापार एलआईसी का व्यक्तिगत प्रीमियम सेगमेंट जून में 14.6 प्रतिशत बढ़ा

एलआईसी का व्यक्तिगत प्रीमियम सेगमेंट जून में 14.6 प्रतिशत बढ़ा

4
0

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के व्यक्तिगत प्रीमियम सेगमेंट में जून 2025 में सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुए लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के डेटा में दी गई।

इस सेगमेंट में सरकारी बीमा कंपनी की प्रीमियम वृद्धि दर निजी इंश्योरेंस कंपनियों की वृद्धि दर 12.12 प्रतिशत से अधिक रही है।

एलआईसी ने इस साल जून में ग्रुप प्रीमियम के रूप में 22,082.37 करोड़ रुपए एकत्र किए, जबकि जून 2024 में यह राशि 23,731.13 करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर नया व्यवसाय प्रीमियम जून 2024 के 28,366.87 करोड़ रुपए से 3.43 प्रतिशत घटकर जून 2025 के लिए 27,395 करोड़ रुपए रह गया।

इस महीने के दौरान एलआईसी द्वारा जारी कुल पॉलिसियां 12.49 लाख रहीं, जबकि पिछले साल जून में यह संख्या 14.65 लाख थी। व्यक्तिगत पॉलिसियों की श्रेणी में, एलआईसी ने इस महीने 12.48 लाख पॉलिसियां जारी कीं, जबकि जून 2024 के लिए यह संख्या 14.62 लाख थी। इस महीने ग्रुप पॉलिसियों की संख्या 1,290 रहीं।

अप्रैल-जून 2025 के लिए एलआईसी द्वारा एकत्रित कुल प्रीमियम 59,410.69 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 57,440.89 करोड़ रुपए से अधिक है। व्यक्तिगत सेगमेंट का प्रीमियम 12,503.68 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 11,869.34 करोड़ रुपए था, जो 5.34 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट अप्रैल-जून 2025 के लिए 46,907.01 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 45,571.55 करोड़ रुपए था, जो 2.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

एलआईसी ने अप्रैल-जून 2025 के महीनों के लिए कुल 30.43 लाख पॉलिसी जारी कीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 35.72 लाख पॉलिसी जारी की गई थीं। अप्रैल-जून 2025 में व्यक्तिगत श्रेणी की पॉलिसियों की संख्या 30.40 लाख रही, जबकि अप्रैल-जून 2024 में यह संख्या 35.65 लाख थी। अप्रैल-जून 2025 में समूह पॉलिसियों की संख्या 3,848 रही, जबकि अप्रैल-जून 2024 में यह संख्या 6,531 थी।

ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी भारत के 10 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में चौथे स्थान पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी की 2025 में ब्रांड वैल्यू 13.6 अरब डॉलर रही, जो 2024 के 10.07 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू से 35.1 प्रतिशत अधिक है।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here