Home खेल ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ : दमदार नजर आ रही टीम इंडिया, अमृतसर के...

ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ : दमदार नजर आ रही टीम इंडिया, अमृतसर के फैंस को जीत की उम्मीद

4
0

अमृतसर, 28 सितंबर (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को ‘एशिया कप – 2025’ का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अमृतसर में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही खिताब अपने नाम करेगी।

अमृतसर स्थित आईपीसीए क्रिकेट एकेडमी में कोच दीपक कुमार और युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिताब जीतने की उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि भारत पहले ही दोनों मुकाबले जीत चुका है। वहीं, पाकिस्तान दोनों मैच हारा है, जिससे भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। इन युवा खिलाड़ियों का मानना है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत की राह पर ले जाएंगे।

गुरु नानक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह फॉर्म में है। इस बार टीम पाकिस्तान को हराकर एशिया कप भारत लाएगी। फैंस का कहना है कि इस बार टीम इंडिया बेहद दमदार नजर आ रही है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव के पिछले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ियों और फैंस को यकीन है कि फाइनल में वह बड़ा योगदान देंगे। भारतीय गेंदबाजों से भी फैंस में काफी उम्मीदें हैं।

भले ही पाकिस्तानी टीम ने इस एशिया कप में 4 मैच जीते हैं, लेकिन अमृतसर के क्रिकेट प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय टीम के हौसले अधिक बुलंद हैं। यही टीम एशिया कप अपने नाम करेगी।

एशिया कप का खिताबी मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। भारत ने एशिया कप के इस संस्करण में पाकिस्तान को दो बार हराया है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की, जबकि सुपर-4 मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया।

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा बेहद मजबूत रहा है। पाकिस्तान टीम इंडिया के विरुद्ध सिर्फ तीन ही मैच जीत सकी है।

–आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here