Home फैशन ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ कैरी करें ये ज्वेलरी,आपके लुक में लग...

ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ कैरी करें ये ज्वेलरी,आपके लुक में लग जायेंगे चार चाँद

3
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर कुछ ऐसे डिजाइन वाले कपड़ों को वियर करते हैं, जिससे लुक और भी अच्छा लगे। लेकिन इसके लिए हमें भी अलग-अलग तरह की चीजों को आउटफिट के साथ ऐड करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे एक ग्रेस ऐड हो जाता है। ऐसे में अगर आप ऑफ शोल्डर आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ आप अलग-अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।

लेयर चोकर नेकलेस सेट करें स्टाइल

आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप लेयर नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। ये आपको स्टोन या पर्ल डिजाइन में मिल जाएंगे। इस तरह के नेकलेस पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है। इस तरह के नेकलेस को आप किसी भी आउटफिट के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।

लॉन्ग हूप्स इयररिंग्स

ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ आप लॉन्ग हूप्स इयररिंग्स को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स में डिजाइन भी कई सारे मिल जाएंगे। साथ ही, इससे लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। अगर आपके ऊपर का टॉप का डिजाइन ज्यादा हैवी है, तो इसके साथ आप सिंपल डिजाइन वाले इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। ये आपको 100 से 150 रुपये में मिल जाएगी।

स्टड इयररिंग्स

लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए स्टड इयररिंग्स को भी ऑफ शोल्डर आउटफिट के सआथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें भी आपको कई सारे अलग-अलग डिजाइन वाले इयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल करके आप लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में 100 से 150 रुपये में मिल जाएंगे।

ग्रीन स्टोन ज्वेलरी

आप लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा। साथ ही आपकी ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ नए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आपको आइडिया भी मिल जाएगा। इस तरह की ज्वेलरी को आप किसी और आउटफिट के साथ भी वियर कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here