Home मनोरंजन ओटीटी डेब्यू को तैयार अविनाश मिश्रा, ‘हिसाब’ को बताया करियर का गेम...

ओटीटी डेब्यू को तैयार अविनाश मिश्रा, ‘हिसाब’ को बताया करियर का गेम चेंजर

1
0

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अविनाश मिश्रा ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं। मौनी रॉय, शाहीर शेख, निमरत कौर और संजय कपूर स्टारर सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है।

अपकमिंग सीरीज को लेकर उत्साहित अविनाश ने सीरीज में अपने किरदार को दमदार और सीरीज को करियर का अहम पड़ाव बताया। उन्होंने कहा, “मैं अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ‘हिसाब’ मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें मेरा रोल जबरदस्त है। मैंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया और यही इसे रोमांचक बनाता है। एक अभिनेता के रूप में आप हमेशा ऐसे रोल्स की तलाश करते हैं जो आपको चुनौती दे और इस रोल ने मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाया, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा।”

शूटिंग के अनुभव पर बात करते हुए अविनाश ने बताया, “शूटिंग पूरी हो गई है और अब हम रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान हर पल रोमांचक लगा क्योंकि किरदार के लिए अलग सोच की जरूरत थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म किरदारों को गहराई से और वास्तविक तरीके से एक्सप्लोर करने का मौका देता है। मुझे इस प्रोसेस का हर हिस्सा बहुत पसंद आया।”

इस प्रोजेक्ट के प्रभाव पर उन्होंने कहा, “’हिसाब’ ने मुझे एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ने में मदद की है। मुझे कई चीजें भूलनी पड़ीं और सीन को नए नजरिए से देखना पड़ा। कई बार किरदार ने मुझे खुद चौंका दिया और तब पता चलता है कि आप सही दिशा में हैं।”

अविनाश ने अंत में कहा, “यह सीरीज मेरे करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव है। पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है और बहुत जल्द रिलीज होगी। मैं दर्शकों के रिएक्शन को देखने के लिए नर्वस भी हूं और उत्साहित भी। उम्मीद है कि वे शो को खुले मन से देखेंगे और मुझे इस नए लुक में अपनाएंगे।”

–आईएएनएस

एमटी/डीकेपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here